ETV Bharat / bharat

Rajasthan Paper Leak Case : भूपेंद्र सारण से पूछताछ में मिले अहम सबूत, अब ईडी ने कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और आरएलपी नेता स्पर्द्धा चौधरी पर कसा शिकंजा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती पेपर लीक के तार कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और आरएलपी नेता स्पर्द्धा चौधरी से भी जुड़े हुए हैं. वहीं, ईडी ने भूपेंद्र सारण से पूछताछ के बाद शुक्रवार को इनके ठिकानों पर छापेमारी की है.

Rajasthan Paper Leak Case
Rajasthan Paper Leak Case
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 4:56 PM IST

जयपुर. आरपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के तार अब कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और आरएलपी की महिला नेता स्पर्द्धा चौधरी से भी जुड़ रहे हैं. पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण से तीन दिन की पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिनेश खोड़निया और स्पर्द्धा चौधरी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. ऐसे में ईडी की टीमें शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर के सागवाड़ा पहुंची. जयपुर में स्पर्द्धा चौधरी के ठिकाने पर, जोधपुर में इनसे जुड़े किसी शख्स के ठिकाने पर और सागवाड़ा (डूंगरपुर) में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी कर रही है.

हालांकि, फिलहाल इस पूरी कार्रवाई को लेकर ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 9 अक्टूबर को मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को ईडी ने गिरफ्तार कर तीन दिन तक पूछताछ की थी. इस पूछताछ में कई अहम जानकारियां ईडी के हाथ लगी है. इन्हीं जानकारियां के आधार पर आज जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में ईडी की टीमों ने छापेमारी कर पुख्ता सबूत जुटाए हैं.

  • ED has arrested Bhupendra Saran under the provisions of PMLA, 2002 on 09.10.2023 in the matter of Paper Leak case in Rajasthan. He was produced before the Hon'ble Special Court PMLA, Jaipur and the Hon'ble Special Court granted 03 days ED Custody.

    — ED (@dir_ed) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - ED Raids In Dungarpur : सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर ईडी का छापा

डूंगरपुर के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के घर पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि दिनेश खोड़निया की आरपीएससी के सदस्य रहे और पेपर लीक मामले के मुख्य सूत्रधार से घनिष्ठता रही. इसके साथ ही ईडी को इन दोनों के बीच धन के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं. जबकि जयपुर में आरएलपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्द्धा चौधरी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि स्पर्द्धा चौधरी की पेपर लीक मामले के फरार आरोपी सुरेश ढाका से दोस्ती है. आरोप है कि स्पर्द्धा चौधरी ने पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद सुरेश ढाका को भगाने और भूमिगत होने में मदद की थी. इसी के चलते अब ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. जोधपुर में भी सुरेश ढाका के संपर्क के लोगों पर ईडी की कार्रवाई की जानकारी है.

गौरतलब है कि आरपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 9 अक्टूबर को ईडी ने भूपेंद्र सारण को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर ईडी ने पेपर लीक मामले से जुड़े कई पहलुओं पर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद दिनेश खोड़निया, स्पर्द्धा चौधरी और अन्य लोगों के तार पेपर लीक मामले से जुड़े होने की जानकारी सामने आई.

कटारा-मीणा से भी तीन दिन हुई थी पूछताछ - राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में ईडी ने आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को भी गिरफ्तार किया था. दोनों को 15 सितंबर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने तीन दिन तक पूछताछ की थी. पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को फिर से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

कटारा से लेकर ढाका तक के जुड़े हैं तार - इस मामले की अब तक की जांच में सामने आया है कि आरपीएससी की ओर से दिसंबर-2022 में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने सेट किए थे. उसने रुपए लेकर परीक्षा के पेपर अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिए. अनिल मीणा ने ही भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका को पेपर मुहैया करवाए थे. जिन्होंने अपने नेटवर्क के जरिए अभ्यर्थियों से इन पेपर का सौदा किया. पेपर के बदले अभ्यर्थियों से 5-8 लाख रुपए तक लिए थे. ईडी इस मामले में बाबूलाल कटारा, अनिल मीणा और भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि, अभी इस सूची में कई और नाम जुड़ने की संभावना है.

जयपुर. आरपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के तार अब कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और आरएलपी की महिला नेता स्पर्द्धा चौधरी से भी जुड़ रहे हैं. पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण से तीन दिन की पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिनेश खोड़निया और स्पर्द्धा चौधरी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. ऐसे में ईडी की टीमें शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर के सागवाड़ा पहुंची. जयपुर में स्पर्द्धा चौधरी के ठिकाने पर, जोधपुर में इनसे जुड़े किसी शख्स के ठिकाने पर और सागवाड़ा (डूंगरपुर) में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी कर रही है.

हालांकि, फिलहाल इस पूरी कार्रवाई को लेकर ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 9 अक्टूबर को मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को ईडी ने गिरफ्तार कर तीन दिन तक पूछताछ की थी. इस पूछताछ में कई अहम जानकारियां ईडी के हाथ लगी है. इन्हीं जानकारियां के आधार पर आज जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में ईडी की टीमों ने छापेमारी कर पुख्ता सबूत जुटाए हैं.

  • ED has arrested Bhupendra Saran under the provisions of PMLA, 2002 on 09.10.2023 in the matter of Paper Leak case in Rajasthan. He was produced before the Hon'ble Special Court PMLA, Jaipur and the Hon'ble Special Court granted 03 days ED Custody.

    — ED (@dir_ed) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - ED Raids In Dungarpur : सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर ईडी का छापा

डूंगरपुर के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के घर पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि दिनेश खोड़निया की आरपीएससी के सदस्य रहे और पेपर लीक मामले के मुख्य सूत्रधार से घनिष्ठता रही. इसके साथ ही ईडी को इन दोनों के बीच धन के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं. जबकि जयपुर में आरएलपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्द्धा चौधरी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि स्पर्द्धा चौधरी की पेपर लीक मामले के फरार आरोपी सुरेश ढाका से दोस्ती है. आरोप है कि स्पर्द्धा चौधरी ने पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद सुरेश ढाका को भगाने और भूमिगत होने में मदद की थी. इसी के चलते अब ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. जोधपुर में भी सुरेश ढाका के संपर्क के लोगों पर ईडी की कार्रवाई की जानकारी है.

गौरतलब है कि आरपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 9 अक्टूबर को ईडी ने भूपेंद्र सारण को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर ईडी ने पेपर लीक मामले से जुड़े कई पहलुओं पर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद दिनेश खोड़निया, स्पर्द्धा चौधरी और अन्य लोगों के तार पेपर लीक मामले से जुड़े होने की जानकारी सामने आई.

कटारा-मीणा से भी तीन दिन हुई थी पूछताछ - राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में ईडी ने आरपीएससी के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा और अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को भी गिरफ्तार किया था. दोनों को 15 सितंबर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने तीन दिन तक पूछताछ की थी. पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को फिर से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

कटारा से लेकर ढाका तक के जुड़े हैं तार - इस मामले की अब तक की जांच में सामने आया है कि आरपीएससी की ओर से दिसंबर-2022 में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने सेट किए थे. उसने रुपए लेकर परीक्षा के पेपर अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा को दिए. अनिल मीणा ने ही भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका को पेपर मुहैया करवाए थे. जिन्होंने अपने नेटवर्क के जरिए अभ्यर्थियों से इन पेपर का सौदा किया. पेपर के बदले अभ्यर्थियों से 5-8 लाख रुपए तक लिए थे. ईडी इस मामले में बाबूलाल कटारा, अनिल मीणा और भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि, अभी इस सूची में कई और नाम जुड़ने की संभावना है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.