ETV Bharat / bharat

गहलोत सरकार के बजट से नाखुश कांग्रेस विधायक ने त्यागे जूते, कही बड़ी बात

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बजट की सभी कांग्रेस नेता तारीफ कर रहे थे, लेकिन एक विधायक काफी नाखुश दिखे. यहां तक कि उन्होंने नाराज होकर बजट के बाद अपने जूते त्याग (Congress mla leave the shoes after Budget) दिए. साथ ही कहा कि अब कभी विधानसभा में प्रश्न नहीं लगाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

Congress mla
कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:03 PM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है. काफी हद तक वह इसमें कामयाब भी रहे और सभी कांग्रेस विधायक एक स्वर में इस बजट की तारीफ करते नजर आए, लेकिन एक कांग्रेस विधायक ऐसे भी रहे जिन्होंने बजट में अपनी मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई. बजट घोषणा के बाद उन्होंने आज से जूते पहनना (Madan Prajapat leave shoes) ही छोड़ दिया है.

हम बात कर रहे हैं पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत की. विधायक ने घोषणा की थी कि बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा तो वह जूते नहीं पहनेंगे और विधानसभा में प्रश्न लगाना भी बंद (Madan Prajapat said never ask question in assembly) कर देंगे. बुधवार को राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न तो किसी नए जिले की घोषणा की और न ही इसके लिए किसी कमेटी का गठन किया.

मदन प्रजापति से खास बातचीत

ऐसे में अब बालोतरा को जिला बनाया जाना संभव नहीं है. इसके चलते पहले से ही प्रण कर चुके मदन प्रजापत ने बजट के बाद विधानसभा के बाहर ही अपने जूते उतार दिए और कहा कि 'मुख्यमंत्री के बजट से वह पूरी तरह से खुश हैं, लेकिन उनके क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि बालोतरा को जिला बना दिया जाए. इस मांग को हम सीएम से पूरी नहीं करवा सके. इसके चलते अब भविष्य में कभी न तो जूते पहनेंगे और न कभी विधानसभा में प्रश्न लगाएंगे.'

पढ़ें. न पूछो मेरी मंजिल कहां है... एक नजर में जानें CM गहलोत के बजट 2022 की मुख्य घोषणाएं!

भले ही मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों समेत राजस्थान की जनता को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया लेकिन खुद के विधायक को संतुष्ट नहीं कर सके. यही वजह रही कि विधायक मदन प्रजापत को आज अपने जूते त्यागने पड़े.

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है. काफी हद तक वह इसमें कामयाब भी रहे और सभी कांग्रेस विधायक एक स्वर में इस बजट की तारीफ करते नजर आए, लेकिन एक कांग्रेस विधायक ऐसे भी रहे जिन्होंने बजट में अपनी मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई. बजट घोषणा के बाद उन्होंने आज से जूते पहनना (Madan Prajapat leave shoes) ही छोड़ दिया है.

हम बात कर रहे हैं पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत की. विधायक ने घोषणा की थी कि बालोतरा को जिला नहीं बनाया जाएगा तो वह जूते नहीं पहनेंगे और विधानसभा में प्रश्न लगाना भी बंद (Madan Prajapat said never ask question in assembly) कर देंगे. बुधवार को राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न तो किसी नए जिले की घोषणा की और न ही इसके लिए किसी कमेटी का गठन किया.

मदन प्रजापति से खास बातचीत

ऐसे में अब बालोतरा को जिला बनाया जाना संभव नहीं है. इसके चलते पहले से ही प्रण कर चुके मदन प्रजापत ने बजट के बाद विधानसभा के बाहर ही अपने जूते उतार दिए और कहा कि 'मुख्यमंत्री के बजट से वह पूरी तरह से खुश हैं, लेकिन उनके क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि बालोतरा को जिला बना दिया जाए. इस मांग को हम सीएम से पूरी नहीं करवा सके. इसके चलते अब भविष्य में कभी न तो जूते पहनेंगे और न कभी विधानसभा में प्रश्न लगाएंगे.'

पढ़ें. न पूछो मेरी मंजिल कहां है... एक नजर में जानें CM गहलोत के बजट 2022 की मुख्य घोषणाएं!

भले ही मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों समेत राजस्थान की जनता को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया लेकिन खुद के विधायक को संतुष्ट नहीं कर सके. यही वजह रही कि विधायक मदन प्रजापत को आज अपने जूते त्यागने पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.