उज्जैन। राजस्थान विधानसभा के सदस्य बालकनाथ योगी एमपी के महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ भतृहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज भी मौजूद रहे. पूजन पुरोहित नवनीत शर्मा व रूपम शर्मा ने सम्पन्न करवाया. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा महंत बालकनाथ का स्वगात व सम्मान किया गया. इसके बाद राजस्थान विधायक बालकनाथ ने महाकाल मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता को लेकर सफाई की.
-
आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत तिजारा विधानसभा के विधायक श्री @MahantBalaknath जी के उज्जैन आगमन पर उनके साथ श्री भर्तृहरि गुफ़ा में श्रमदान किया, गोसेवा की एवं प्रसादी वितरण किया। pic.twitter.com/lcO7BR0yoa
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत तिजारा विधानसभा के विधायक श्री @MahantBalaknath जी के उज्जैन आगमन पर उनके साथ श्री भर्तृहरि गुफ़ा में श्रमदान किया, गोसेवा की एवं प्रसादी वितरण किया। pic.twitter.com/lcO7BR0yoa
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 15, 2024आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत तिजारा विधानसभा के विधायक श्री @MahantBalaknath जी के उज्जैन आगमन पर उनके साथ श्री भर्तृहरि गुफ़ा में श्रमदान किया, गोसेवा की एवं प्रसादी वितरण किया। pic.twitter.com/lcO7BR0yoa
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 15, 2024
बालकनाथ ने की प्रार्थना-देश में आए राम राज्य
राजस्थान के विधायक व महंत बालकनाथ योगी सोमवार को उज्जैन प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कुछ देर गर्भगृह में बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया. इसके बाद बाबा बालकनाथ ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकमान कही. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं. देश में सुख समृद्धि आए, इसकी प्रार्थना की है. वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर महंत बालकनाथ ने कहा कि मेरी महाकाल से यही प्रार्थना है कि एक तरफ रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो और दूसरी तरफ देश में राम राज्य स्थापित हो.
मंदिर प्रांगण में बालकनाथ ने लगाई झाड़ू
मंदिर पूजन-अर्चना करने के बाद महंत बालकनाथ ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई. इस दौरान उनके साथ सांसद अनिल फिरौजिया भी मौजूद रहे. इस पर महंत बालकनाथ ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत यह सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति स्वच्छता को अपनाता है, तो वह परिसर और घर के साथ अपने मन, विचार और कर्म में भी स्वच्छता लाता है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने आव्हान किया देश भर के सभी मंदिरों में स्वच्छता का अभियान चलाएं. बस इसी दिशा में मैंने यह सफाई की.
कांग्रेस को सद्बुद्धि दें राम
वहीं कांग्रेस नेताओं के अयोध्या न जाने पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद देश में राम राज्य आएगा और लोगों के मन परिवर्तित होंगे. कांग्रेस में राष्ट्र के प्रति की भावना जागे ऐसी मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कहा कि वे लोग पाखंड कर रहे हैं. उनकी तरफ कोई कैमरा अब जाता नहीं है, तो लोगों को आकर्षित करने के लिए ये प्रोपेगंडा कर रहे हैं.