ETV Bharat / bharat

Jodhpur Murder Mystery : नासिक में पकड़ा गया गुड्डी का प्रेमी शंकर, भाई-बहन की हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार - Jodhpur Murder Case Latest News

राजस्थान के जोधपुर में भाई-बहन की साजिश के तहत हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी शंकर को (Brother Sister Murdered in Jodhpur) नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उसे जोधपुर लाने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

Jodhpur Murder Mystery
Jodhpur Murder Mystery
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:46 AM IST

जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना बताकर भाई-बहन की हत्या करने के मामले के मुख्य (Brother Sister Murdered in Jodhpur) आरोपी शंकर पटेल को जोधपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि आरोपी शंकर को जोधपुर लाने की तैयारी की जा रही है. शंकर से पहले लूनी थाना पुलिस ने प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: शंकर और गुड्डी के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुड्डी शंकर से ही विवाह करना चाहती थी, लेकिन करीब 3 साल पहले गुड्डी का रमेश पटेल से आटे-साटे के तहत विवाह हो गया. लेकिन शादी के बाद भी गुड्डी ने शंकर से अपने संबंध खत्म नहीं किए. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े होने के बाद शंकर ने तय किया कि वह रमेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा. इसके लिए शंकर ने अपने साथी राकेश सुथार, रमेश माली और सोहन पटेल के साथ मिलकर दिल्ली से एक पुरानी एसयूवी खरीदी और लगातार रमेश पर नजर रखना शुरू कर दिया. सोमवार सुबह वह अपने मौसेरी बहन कविता पटेल को पटवारी की जॉइनिंग करवाने के लिए घर से निकला था. जिस दौरान एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें. Jodhpur Murder Mystery: पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार...अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश

गुड्डी ने पति के घर से निकलने का मैसेज किया था: गुड्डी ने प्रेमी शंकर के साथ मिलकर अपने पति रमेश को खत्म करने की साजिश रची थी. सोमवार सुबह रमेश पहले ट्रेन से जाने वाला था. लेकिन देर हो जाने के डर से वह कविता को बाइक पर लेकर निकल गया. रमेश के घर से निकलते की सूचना गुड्डी ने शंकर को मेसेज के जरिए दी. उनके घर से निकलने के कुछ देर बाद ही करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर रमेश माली ने एसयूवी से बाइक पर सवार रमेश पटेल और कविता को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद से ही मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल रमेश माली, राकेश सुधार, सोहन पटेल और गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शंकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गईं. शनिवार रात को आरोपी शंकर को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल गुड्डी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जबकि बाकी तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना बताकर भाई-बहन की हत्या करने के मामले के मुख्य (Brother Sister Murdered in Jodhpur) आरोपी शंकर पटेल को जोधपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि आरोपी शंकर को जोधपुर लाने की तैयारी की जा रही है. शंकर से पहले लूनी थाना पुलिस ने प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: शंकर और गुड्डी के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुड्डी शंकर से ही विवाह करना चाहती थी, लेकिन करीब 3 साल पहले गुड्डी का रमेश पटेल से आटे-साटे के तहत विवाह हो गया. लेकिन शादी के बाद भी गुड्डी ने शंकर से अपने संबंध खत्म नहीं किए. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े होने के बाद शंकर ने तय किया कि वह रमेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा. इसके लिए शंकर ने अपने साथी राकेश सुथार, रमेश माली और सोहन पटेल के साथ मिलकर दिल्ली से एक पुरानी एसयूवी खरीदी और लगातार रमेश पर नजर रखना शुरू कर दिया. सोमवार सुबह वह अपने मौसेरी बहन कविता पटेल को पटवारी की जॉइनिंग करवाने के लिए घर से निकला था. जिस दौरान एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें. Jodhpur Murder Mystery: पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार...अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश

गुड्डी ने पति के घर से निकलने का मैसेज किया था: गुड्डी ने प्रेमी शंकर के साथ मिलकर अपने पति रमेश को खत्म करने की साजिश रची थी. सोमवार सुबह रमेश पहले ट्रेन से जाने वाला था. लेकिन देर हो जाने के डर से वह कविता को बाइक पर लेकर निकल गया. रमेश के घर से निकलते की सूचना गुड्डी ने शंकर को मेसेज के जरिए दी. उनके घर से निकलने के कुछ देर बाद ही करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर रमेश माली ने एसयूवी से बाइक पर सवार रमेश पटेल और कविता को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद से ही मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल रमेश माली, राकेश सुधार, सोहन पटेल और गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शंकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गईं. शनिवार रात को आरोपी शंकर को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल गुड्डी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जबकि बाकी तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.