जयपुर: कैंसर दिवस 2022 (World Cancer Day 2022) के मौके पर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Health Minister Parsadi Lal Meena) का बयान सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल परसादी लाल मीणा ने कैंसर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि तंबाकू खाने से कैंसर (Tobacco Does Not Cause Cancer) नहीं होता.
कैंसर का तंबाकू से कोई ताल्लुक नहीं- स्वास्थ्य मंत्री
जब मंत्री से पूछा गया कि क्या कैंसर के कारक तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट पर पाबंदी प्रदेश में लगानी चाहिए तो चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कैंसर का तंबाकू से कोई ताल्लुक नहीं है. उन्होंने राय देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को भी कैंसर हो रहा है जो तंबाकू बीड़ी या सिगरेट का सेवन नहीं करते. मंत्री का यह भी कहना है कि गांवों में 60 साल तक तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को कैंसर नहीं हुआ.
राजस्थान में देश के 6 फीसदी कैंसर मरीज
दरअसल स्वास्थ्य भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने यह बयान दिया. जहां तमाम कैंसर रोग विशेषज्ञ और अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे. खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि देश के 6 फीसदी कैंसर मरीज अकेले राजस्थान में हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान की चर्चा हर जगह बनी हुई है.