ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को दी बड़ी जिम्मेदारी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Ashok Gehlot made Member of Congress National Alliance
Ashok Gehlot made Member of Congress National Alliance
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 6:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब कांग्रेस ने भी अगले साल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.

दरअसल, कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल अलायंस कमेटी का गठन किया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें. सांसदों के निलंबन पर गहलोत का बयान, कहा- आज देश ही नहीं दुनियाभर में लोग हंस रहे होंगे, अहम और घमंड में मोदी सरकार

इसे भी पढ़ें. गहलोत ने बुलाया है, 'जादूगरी' सीखने के लिए उनके साथ बैठ कर चाय पिऊंगा : शेखावत

मुकुल वासनिक को बनाया कन्वीनर : कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस नेशनल अलायंस कमेटी का कन्वीनर मुकुल वासनिक को बनाया गया है. उनके अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

दो पूर्व सीएम कमेटी में शामिल : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जो नेशनल अलायंस कमेटी बनाई है. उसमें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब कांग्रेस ने भी अगले साल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.

दरअसल, कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल अलायंस कमेटी का गठन किया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें. सांसदों के निलंबन पर गहलोत का बयान, कहा- आज देश ही नहीं दुनियाभर में लोग हंस रहे होंगे, अहम और घमंड में मोदी सरकार

इसे भी पढ़ें. गहलोत ने बुलाया है, 'जादूगरी' सीखने के लिए उनके साथ बैठ कर चाय पिऊंगा : शेखावत

मुकुल वासनिक को बनाया कन्वीनर : कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस नेशनल अलायंस कमेटी का कन्वीनर मुकुल वासनिक को बनाया गया है. उनके अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

दो पूर्व सीएम कमेटी में शामिल : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जो नेशनल अलायंस कमेटी बनाई है. उसमें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.