जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में गुरुवार शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की और पीएम मोदी सहित तमाम भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को अभिनेता और भाजपा नेताओं को षड्यंत्रकारी बताया, साथ ही गुजराती और राजस्थानी का मुद्दा भी उठाया.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा नेताओं को दुख है कि वो हमारी सरकार गिरा नहीं पाए. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य नेताओं ने अब चुनाव के समय राजस्थान में धावा बोला हुआ है. ये 25 नवंबर के बाद मुंह नहीं दिखाएंगे. ये षड्यंत्रकारी लोग हैं. उन्होंने कहा कि महादेव एप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम को चुनाव से चार दिन पहले गिरफ्तार करने की साजिश थी. लाल डायरी भी भाजपा की साजिश थी, लेकिन ये छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक्सपोज हो गए. सीएम ने कहा कि राजस्थान में अब तक ईडी की छापेमारी में कोई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार हुआ क्या ? हमने विनती की थी कि हमारे काम और योजनाओं पर बहस करो और कमियां बताओ. उस पर बहस नहीं हो रही, केवल भड़काने वाली स्पीच हो रही है. जितने भी नेता आए, यही भाषा बोलकर गए हैं.
-
मेरी मांग है कि महादेव ऐप और लाल डायरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच होनी चाहिए।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
BJP ने चुनाव जीतने के लिए ये साजिश रची है।
BJP सरकार ने जिस व्यक्ति से जबरदस्ती गवाही ली, वह कह रहा है कि इन बातों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरा दुरुपयोग किया गया है।
लेकिन… pic.twitter.com/tBtc9Hsksp
">मेरी मांग है कि महादेव ऐप और लाल डायरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच होनी चाहिए।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023
BJP ने चुनाव जीतने के लिए ये साजिश रची है।
BJP सरकार ने जिस व्यक्ति से जबरदस्ती गवाही ली, वह कह रहा है कि इन बातों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरा दुरुपयोग किया गया है।
लेकिन… pic.twitter.com/tBtc9Hskspमेरी मांग है कि महादेव ऐप और लाल डायरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच होनी चाहिए।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023
BJP ने चुनाव जीतने के लिए ये साजिश रची है।
BJP सरकार ने जिस व्यक्ति से जबरदस्ती गवाही ली, वह कह रहा है कि इन बातों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरा दुरुपयोग किया गया है।
लेकिन… pic.twitter.com/tBtc9Hsksp
कन्हैयालाल और जयपुर ब्लास्ट पर यह बोले सीएम : सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने को लेकर आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल को मारने वाले इनके कार्यकर्ता हैं. इन्होंने उनका स्वागत किया और थाने से छुड़ाया. ये विज्ञापन देकर क्या संदेश देना चाहते हैं. बम ब्लास्ट मामले की जांच में इनके समय खामियां रहीं. इसलिए आरोपी छूट गए. हमने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना : सीएम अशोक गहलोत ने गुजरात चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा- "जब मैं चुनाव के समय गुजरात गया था तो पीएम मोदी ने वहां गुजराती-राजस्थानी का मुद्दा बनाया था. उन्होंने तब वहां के लोगों से कहा था कि ये राजस्थानी चुनाव के समय वोट मांगने आ गया है. आप इसकी बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा, लेकिन हमने आज तक यह नहीं कहा कि यह गुजराती वोट मांगने आ गए हैं. इसकी बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा." सीएम ने कहा कि पीएम अभिनेता भी हैं. कहते हैं कि मैं ओबीसी का हूं. आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस वालों ने उन्हें नीच कहा, जबकि ऐसा किसी ने नहीं बोला है.
-
2017 में गुजरात चुनाव के दौरान मैं वहां का प्रभारी था। तब मोदी जी ने कहा- अगर मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब PM मोदी ख़ुद यहां आ रहे हैं। अब मैं तो नहीं कह रहा कि गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?
इसलिए राजस्थानवासियों, मैं तो आपका ही हूं, आपसे दूर नहीं… pic.twitter.com/3TbQmoRqpF
">2017 में गुजरात चुनाव के दौरान मैं वहां का प्रभारी था। तब मोदी जी ने कहा- अगर मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023
अब PM मोदी ख़ुद यहां आ रहे हैं। अब मैं तो नहीं कह रहा कि गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?
इसलिए राजस्थानवासियों, मैं तो आपका ही हूं, आपसे दूर नहीं… pic.twitter.com/3TbQmoRqpF2017 में गुजरात चुनाव के दौरान मैं वहां का प्रभारी था। तब मोदी जी ने कहा- अगर मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023
अब PM मोदी ख़ुद यहां आ रहे हैं। अब मैं तो नहीं कह रहा कि गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा?
इसलिए राजस्थानवासियों, मैं तो आपका ही हूं, आपसे दूर नहीं… pic.twitter.com/3TbQmoRqpF
पीएम के लोकसभा क्षेत्र में हुई घिनौनी वारदात : सीएम अशोक गहलोत ने वाराणसी के विश्वविद्यालय में लड़की के साथ ज्यादती का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ये लोग यहां रेप केस को लेकर अखबारों में विज्ञापन देते हैं. वाराणसी विश्वविद्यालय में लड़की के साथ कितना घिनौना काम हुआ, उस पर कोई बात नहीं करता है. यूपी में ही एक बेटी से ज्यादती हुई और रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों को चेहरा भी नहीं देखने दिया गया.
पढ़ें : महुवा में जेजेपी प्रत्याशी पर हमले का मामला निकला झूठा, खुद ही लगाई थी गाड़ी में आग
राजेश पायलट का नाम लेकर भड़का रहे गुर्जरों को : सीएम गहलोत ने कहा कि अब ये लोग राजेश पायलट का नाम लेकर गुर्जर समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि इसी भड़काने वाली पार्टी ने राजस्थान में 22 बार फायरिंग की घटनाएं की थी. फायरिंग में 72 गुर्जर मारे गए थे, फिर सरकार बदली और मैं सीएम बना तो फायरिंग क्या लाठीचार्ज तक नहीं हुआ और गुर्जर समाज को आरक्षण मिला. इसी कारण समाज के सैकड़ों युवाओं को नौकरी मिल रही है.