जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर सर तन से जुदा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद प्रवक्ता अमितोष पारीक को असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है. अमितोष पारीक ने जयपुर के गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि रविवार को गांधीनगर इलाके में अमितोष पारीक पर गाड़ी में आए बदमाशों ने हमला किया था.
गांधीनगर थाना अधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई के मुताबिक परिवादी अमितोष पारीक की ओर से जान से मारने की धमकी के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई है. पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर परिवाद दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान सरकार होगी जिम्मेदार : विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता और अधिवक्ता अमितोष पारीक ने बताया कि न्यायालय में हिंदुओं के पक्ष में निस्वार्थ रूप से पैरवी करता रहा हूं. करीब 1 वर्ष से सर तन से जुदा करने और जान से मारने की धमकियों के पत्र मिल रहे हैं. लगातार हमले भी किए जा रहे हैं. संबंधित थाने को रिपोर्ट भी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार राजस्थान सरकार से गुहार करने के बावजूद भी किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिली है. अगर भविष्य में इस तरह के हमले होते रहे या कोई हानि हुई तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदार राजस्थान सरकार होगी.
जनहित याचिका लगा रखी है: अमितोष पारीक ने कहा कि अधिवक्ता होने के नाते निरंतर हिंदू की तरफ से निशुल्क पैरवी भी करता हूं. करौली दंगे, छाबड़ा दंगे और अन्य प्रकरण में भी पैरवी की है. राजस्थान उच्च न्यायालय में सामाजिक संबंधित कई जनहित याचिकाएं लगाई हैं. रामगंज में कोरोना काल के समय निकाले गए जनाजे के विरुद्ध, पुलिस थानों में पूजा स्थल नहीं होने के विरुद्ध, बाल विवाह को बढ़ावा देने जैसे अधिनियम के विरुद्ध और वर्तमान में आदिपुरुष के विरुद्ध भी जनहित याचिका लगा रखी है.
परिवार पर भी हुआ हमला : उन्होंने दावा किया कि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी सर तन से जुदा जैसी धमकियां मिल चुकी हैं. परिवार पर जानलेवा हमले भी हो चुके हैं. बजाज नगर इलाके में भी हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी. रविवार को भी गांधी सर्किल से राजस्थान यूनिवर्सिटी के पीछे वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने गाड़ी को टक्कर मारी थी. गाड़ी में परिवार के सदस्य भी बैठे हुए थे.