सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले की मंडार थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे दो कंटेनर जब्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. दोनों कंटेनरों से कुल 1698 पेटी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. मंडार थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर गुजरात सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. रविवार को गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रेलर को रुकवाया गया, जिस पर दो कंटेनर रखे हुए थे. पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ऐसे में शक होने पर पुलिस ने कंटेनर को खोल कर तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों कंटेनर को जब्त कर लिया.
1698 शराब की पेटियां जब्त : उन्होंने बताया कि कंटेनर में रखे शराब की पेटियों की गिनती में 6 घंटे से अधिक का समय लगा. देर शाम तक चली गिनती में दोनों कंटेनर से कुल 1698 शराब की पेटियां बरामद की गई हैं. इसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ आंकी गई है. वहीं, मामले में उत्तर प्रदेश निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें. Rajasthan : झालावाड़ में दो करोड़ की विदेशी शराब के साथ चार कंटेनर जब्त
हरियाणा के हिसार से चालक को मिला था ट्रेलर : थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में चालक से पूछताछ में सामने आया कि पंजाब निर्मित यह शराब हरियाणा के हिसार में हाईवे पर चालक को अज्ञात तस्करों की ओर से दिया गया था, जिसे गुजरात में डिलीवर करना था. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.