जयपुर. राजस्थान में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब हर दिन 500 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं और प्रदेश का कोई जिला इससे अछूता नहीं रह गया है. शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ और कोटा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. वहीं, राजधानी जयपुर में तो हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जयपुर में 149 नए कोरोना मरीज मिले.
इसके अलावा अजमेर में 41, अलवर में 8, बांसवाड़ा में 35, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 91, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 24, चित्तौड़गढ़ में 9, चूरू में 10, दौसा में 14, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 6, श्रीगंगानगर में 10, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 22, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 44, कोटा में 2, नागौर में 31, पाली में 11, राजसमंद में 2, सीकर में 16, सिरोही में 3, टोंक में 5 और उदयपुर में 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए.
पढे़ं : Corona Cases in Rajasthan : प्रदेश में 547 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दो की मौत
वहीं, एक्टिव केस की अगर बात की जाए तो राजधानी में सबसे ज्यादा 973 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके अलावा अजमेर में 218, अलवर में 173, भरतपुर में 378, बीकानेर में 195, चित्तौड़गढ़ में 170, जालोर में 108, जोधपुर में 208, नागौर में 185, सीकर में 125 और उदयपुर में 322 एक्टिव केस मौजूद हैं. ये वो जिले हैं जहां वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है. उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर्स भी एहतियात के तौर पर कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की हिदायत दे रहे हैं.