जयपुर. प्रदेश में आम से लेकर खास तक एक बार फिर कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं. यही वजह है कि लोगों में साल 2020 और 2021 के भयावह मंजर की चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें हजारों परिवारों ने अपनों को खो दिया था. कोरोना के ताजा आंकड़ों की अगर बात करें तो मंगलवार को 949 लोग सैंपल देने पहुंचे, जिनमें से 29 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि अलवर जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.
मंगलवार को यहां मिले पॉजिटिव केस : राजस्थान स्वास्थ्य महकमे से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर में 5, बीकानेर में 5, चूरू में 2, श्रीगंगानगर में 2, जयपुर में 9, नागौर में 1, राजसमंद में 2, टोंक में 2 और उदयपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गनीमत ये है कि बीते दिनों जो पॉजिटिव मरीज सामने आए उनमें से 28 ने रिकवर भी किया. वर्तमान में प्रदेश में 189 एक्टिव केस हैं. इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव के उदयपुर में 44 हैं, जबकि इसके बाद जयपुर का नंबर है जहां 33 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इसके अलावा जोधपुर में 20, अजमेर में 17, बीकानेर में 14 एक्टिव केस हैं, जबकि भीलवाड़ा में 5, बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 2, चूरू में 2, श्रीगंगानगर में 4, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 2, नागौर में 4, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 5, सिरोही में 7 और टोंक में 3 एक्टिव केस हैं. हालांकि, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालोर, झुंझुनू करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़ जिले कोरोना से अछूते हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हाल ही में गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सूरत में मिले थे. जबकि वसुंधरा राजे बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित हुई पार्टी की बैठक में शामिल हुई थीं. ऐसे में दोनों ही राजनेताओं ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को सावधानी बरतते हुए जांच करवाने की हिदायत भी दी है.
अलवर में एक की मौत : राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि 74 वर्षीय एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. वो कोविड पॉजिटिव थी. निमोनिया होने के कारण उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था, साथ ही कई अन्य बीमारियां भी थीं. उम्र ज्यादा होने के कारण रिकवरी में भी खासी परेशानी हुई. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उनकी कोरोना जांच करवाई थी. कोरोना फिर से बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. मास्क का उपयोग करें, साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करें.