जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को एक ओर राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच आईपीएल मुकाबला चल रहा है, तो दूसरी ओर बुधवार को ही राजधानी जयपुर में 1 दिन में 190 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. एक मरीज की बुधवार को पिंक सिटी में कोरोना के चलते मौत भी हुई है. इसके अलावा राजस्थान में बुधवार को 1 दिन में 589 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह एक दिन में संक्रमित होने वाले सर्वाधिक मरीजों की संख्या है.
ये भी पढ़ेंः Ajmer Corona Update: बढ़ते केस देखकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, दो मरीजों की हालत गंभीर
कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 3204ः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3204 हो गई है. राजस्थान के कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो सर्वाधिक 918 राजधानी जयपुर, 273 उदयपुर, 223 जोधपुर में है. वहीं अजमेर में 185, अलवर में 169 मरीज एक्टिव हैं. एक तरफ तो राजधानी जयपुर में आईपीएल का मैच चल रहा है और दूसरी ओर लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में जो मैच चल रहा है, उसमें करीब 20 से 25000 दर्शकों की क्षमता है. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. इसके चलते राजधानी जयपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या में आने वाले दिनों में और इजाफा हो सकता है.
अशोक गहलोत सरकार के सामने दोहरी चुनौतीः मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज के मौत की खबर आई है. इस प्रकार अप्रैल माह में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब तक 25 हो चुकी है. मरने वालों में अधिकांश वही व्यक्ति हैं जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी थी. ऐसे में मैच करवाने की चुनौती के साथ ही अशोक गहलोत सरकार के सामने कोरोना से बचाव की भी चुनौती है. हालांकि गुरुवार को आने वाली नियमित रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि क्या आईपीएल मैचों का असर राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों पर पड़ा है या नहीं.