जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में उनका इलाज चल रहा है. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा समेत अन्य चिकित्सकों की निगरानी में ट्रीटमेंट चल रहा हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने पिता की सेहत को लेकर चिकित्सकों से फोन पर सम्पर्क में बनाए हुए हैं.
यूरिन की समस्या : बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा को देर रात अचानक पेट दर्द और यूरिन में दिक्कत की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें गेस्ट हाउस से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनकी जांच और निगरानी कर रही है. हालांकि, देर रात से सुबह तक किशन स्वरूप स्वास्थय में सुधार बताया जा रहा है. डॉक्टर ऑब्जर्वेशन के लिए उन्हें आइसीयू में रखे हुए हैं. शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
पढ़ें. सीएम भजनलाल ने 1:05 मिनट पर ली शपथ, पीएम मोदी ने 2 मिनट किया इंतजार, ये थी खास वजह
बता दें, शुक्रवार को ही सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन था. जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा शुक्रवार को बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. समारोह में शामिल होने के लिए भरतपुर से जयपुर आए थे. भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले माता-पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया थे.