जयपुर. उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद हत्या के मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपी में जो कुछ हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है. साथ ही कहा कि कानून का राज नहीं रहेगा तो घटना किसी के भी साथ हो सकती है. यूपी में जो हुआ वो सबसे आसान है, मुश्किल काम तो कानून को बनाए रखना है. राजस्थान में गैंगस्टर पैदा ना हो ये हमारी कोशिश रहेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये बातें राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में मीडिया के साथ बातचीत में कही.
जो यूपी में हो रहा है, वो तो आसान काम है, मुश्किल काम तो कानून का पालन करना है : उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद को गोली मारकर हत्या करने के मामले पर सीएम गहलोत ने कहा कि यूपी में जो कुछ हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. कानून का राज नहीं रहेगा, तो घटना किसी के भी साथ हो सकती है. कानून के अनुसार ही सब कार्रवाई होगी, तब जाकर देश में कानून व्यवस्था कायम रहेगी. देश में एकता और अखंडता रहेगी. जो यूपी में हो रहा है, वो तो आसान काम है मुश्किल तो कानून का पालन करना है. कानून का राज स्थापित रखो और सबको न्याय सुनिश्चित करो.
कोई ऐसा पैदा ही नहीं हो, जो गैंगस्टर हो : सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है. राजस्थान पुलिस अच्छा काम कर रही है. घटनाएं तो पूरी दुनिया में होती है. हमें उससे मतलब नहीं है कि दुनिया में क्या हो रहा है. हम तो चाहते हैं कि राजस्थान में अपराध पर लगाम लगी रहे. कोई ऐसा पैदा ही नहीं हो, जो गैंगस्टर हो. गैंगस्टर पैदा होने ही क्यों दिया जाए. पुलिस और प्रशासन का काम है कि अगर कोई गलत रास्ते पर जा रहा है, तो समय रहते अंकुश लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें. जिससे कि गैंगस्टर बने ही नही. राजस्थान में कानून व्यवस्था अच्छी है. राजस्थान में क्राइम कंट्रोल हुआ है. राजस्थान पुलिस में कई नवाचार हुए हैं. एफआईआर दर्ज करने का सिस्टम अच्छा हुआ है और तफ्तीश का समय भी कम हुआ है. कोर्ट के आदेश से जो मुकदमे आते थे वह बहुत कम हो गए हैं, ये नवाचार का ही असर है.
गैंगस्टर्स को सीएम गहलोत की चेतावनी : प्रदेश में गैंगस्टर्स और बदमाशों के खिलाफ जो अभियान चला है वह कामयाब रहा है. आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे. अपराध में 10 प्रतिशत की कमी आई है. पहले जिन लोगों की दिन की शुरुआत अपराध से होती थी, वो आज हाथ जोड़कर पुलिस और जनता से माफी मांगते फिर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने माफिया और गैंगस्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के सामने सरेंडर कर दें. वरना उनका हाल भी वही होगा जो बाकियों का हो रहा है. राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' साकार होता हुआ दिख रहा है. अन्य क्षेत्रों की तरह राजस्थान पुलिस में भी अनेक नवाचार हो रहे हैं. जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. पुलिस थानों के स्वागत कक्ष में आने वाले फरियादियों को सनद रहे कि उनके साथ सदव्यवहार होगा और उनकी बात पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनी जाएगी. अन्य राज्यों में भी राजस्थान पुलिस के नवाचारों की चर्चा होती है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पुलिस को भी अपनी छवि साफ रखनी चाहिए. पुलिस की वर्दी खाकी इसलिए भी है कि उस पर आसानी से कोई दाग नहीं लगे. इसको बेदाग रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. कई जगह ऐसे तत्व भी हैं, जिनको संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों में विश्वास नहीं होता. कई लोग जाति और धर्म के नाम राजनीति करते है. इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास डीजीपी उमेश मिश्रा, आरपीए निदेशक राजीव शर्मा समेत पुलिस के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.