नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पर नोटिस के बाद पूछताछ के लिए पहुंचे. ईडी ने फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के मामले में वैभव गहलोत से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने वैभव को अब 16 नवंबर को दोबारा बुलाया है.
करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकले वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि करीब 12 साल पुराने मामले में उन्हें नोटिस मिला था, जिसमें उन्होंने खुद पर ED की ओर से लगाए गए फेमा के आरोपों से इनकार कर दिया. वैभव गहलोत ने कहा कि चुनाव के दौर में उन्हें राजनीति से प्रेरित नोटिस मिला था, जिस पर उन्होंने अपनी सफाई दे दी है.
अशोक गहलोत बोले नोटिस में दम नहींः वहीं, दिल्ली में कांग्रेस की एक बैठक के बाद बाहर निकले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वैभव गहलोत को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ईडी के नोटिस में दम नहीं है. गहलोत ने इन आरोपों को रिपोर्ट या राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि जांच एजेंसियां दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को अपना काम करने दें. उन्होंने पूरे मामले को ईडी का राजनीतिक खेल बताया. गहलोत ने कहा कि इस तरह के आरोप 10-12 साल पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने भी लगाए थे.
किरोड़ी लाल ने दर्ज करवाई थी शिकायत : दरअसल, भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने 9 जून को ईडी में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें आरोप लगाया था कि सीएम अशोक गहलोत के काले धन को कुछ व्यापारिक उपक्रमों के जरिए सफेद किया जा रहा है. आरोप लगाया था कि मॉरीशस के रूट के जरिए कालेधन को सफेद किया जा रहा है. उन्होंने वैभव गहलोत के खिलाफ और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.