ETV Bharat / bharat

राजस्थान : पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लाई गई 2 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड बूटा सिंह भी चढ़ा हत्थे

नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को राजस्थान सीआईडी सीबी ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लाई गई 450 ग्राम हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य कार्रवाई में मोस्ट वांटेड हेरोइन तस्कर बूटा सिंह को भी सीआईडी सीबी ने गिरफ्तार किया है.

Most Wanted Buta Singh Arrested
मोस्ट वांटेड बूटा सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : May 2, 2023, 9:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को सीआईडी सीबी, जयपुर की टीम ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. एक कार्रवाई में श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई 450 ग्राम हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए है, जबकि दूसरी कार्रवाई में 35 करोड़ की हेरोइन तस्करी के मुख्य सरगना बूटा सिंह को पकड़ने में भी सीआईडी सीबी की टीम को सफलता मिली है. बीएसएफ, एनसीबी और आईबी जैसी एजेंसियों को भी बूटा सिंह की तलाश थी. 10 अप्रैल को 35 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ चार तस्कर पकड़े जाने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी, जयपुर की टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार 2 मई को टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से तस्करी कर लाई गई 450 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों पर सीआईडी सीबी की टीम करीब 2 महीने से नजर रख रही थी.

पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में सीआई राम सिंह, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल भूपेंद्र, कुलदीप को आसूचना संकलन के लिए गंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ भेजा गया. उनको मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस मुख्यालय से सीआईडी सीबी की टीम गठित कर एसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल नरेश और संजय शर्मा को तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए बीकानेर इलाके में रवाना किया गया. इस दौरान पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से टीम गठित कर बीकानेर के आसपास के इलाकों में भेजी गई. इस टीम ने सूरतगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए बीकानेर जिले के चक एक निवासी खेत सिंह और 820 आरडी निवासी सुनील कुमार कंबोज को 450 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सूरतगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

35 करोड़ की हेरोइन तस्करी का सरगना भी पकड़ा : इस अभियान के दौरान सीआईडी सीबी की टीम ने 35 करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी के मुख्य सरगना बाड़मेर जिले के नरसिंगार निवासी बूटा सिंह को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है.

10 अप्रैल को पकड़ी थी बड़ी खेप : बता दें कि डीआईजी राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में 10 अप्रैल को सीआईडी सीबी ने जैसलमेर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी. यह हेरोइन भी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई थी. उस समय चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य सरगना बूटा सिंह फरार चल रहा था. अब बूटा सिंह से पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ, एनसीबी, आईबी सहित अन्य केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को भी उसकी तलाश थी. वह कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित है.

जयपुर. राजस्थान में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को सीआईडी सीबी, जयपुर की टीम ने दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. एक कार्रवाई में श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई 450 ग्राम हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए है, जबकि दूसरी कार्रवाई में 35 करोड़ की हेरोइन तस्करी के मुख्य सरगना बूटा सिंह को पकड़ने में भी सीआईडी सीबी की टीम को सफलता मिली है. बीएसएफ, एनसीबी और आईबी जैसी एजेंसियों को भी बूटा सिंह की तलाश थी. 10 अप्रैल को 35 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ चार तस्कर पकड़े जाने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी, जयपुर की टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार 2 मई को टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से तस्करी कर लाई गई 450 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों पर सीआईडी सीबी की टीम करीब 2 महीने से नजर रख रही थी.

पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में सीआई राम सिंह, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल भूपेंद्र, कुलदीप को आसूचना संकलन के लिए गंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ भेजा गया. उनको मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस मुख्यालय से सीआईडी सीबी की टीम गठित कर एसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल नरेश और संजय शर्मा को तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए बीकानेर इलाके में रवाना किया गया. इस दौरान पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से टीम गठित कर बीकानेर के आसपास के इलाकों में भेजी गई. इस टीम ने सूरतगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए बीकानेर जिले के चक एक निवासी खेत सिंह और 820 आरडी निवासी सुनील कुमार कंबोज को 450 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सूरतगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

35 करोड़ की हेरोइन तस्करी का सरगना भी पकड़ा : इस अभियान के दौरान सीआईडी सीबी की टीम ने 35 करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी के मुख्य सरगना बाड़मेर जिले के नरसिंगार निवासी बूटा सिंह को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है.

10 अप्रैल को पकड़ी थी बड़ी खेप : बता दें कि डीआईजी राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में 10 अप्रैल को सीआईडी सीबी ने जैसलमेर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी. यह हेरोइन भी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से लाई गई थी. उस समय चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य सरगना बूटा सिंह फरार चल रहा था. अब बूटा सिंह से पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ, एनसीबी, आईबी सहित अन्य केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को भी उसकी तलाश थी. वह कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.