ETV Bharat / bharat

IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार की शादी, राजस्थान की अफसरशाही में चर्चा - आईएएस रिया डाबी ने आईपीएस मनीश के साथ की शादी

राजस्थान कैडर की चर्चित अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन आईएएस रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार के साथ शादी रचा ली है. उन दोनों ने ये शादी कोर्ट में किया है. जिसका खुलासा बीते दिनों हुआ है

IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार
IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 1:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में एक और अफसरों की जोड़ी की चर्चा अब सुर्खियों में है. इस बार यह मामला भारतीय प्रशासनिक सेवा के राजस्थान कैडर की अधिकारी रिया डाबी और महाराष्ट्र कैडर से ट्रांसफर होकर राजस्थान आए आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार की शादी का है. रिया डाबी जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की बहन है. जो वर्तमान में अलवर जिले में तैनात है. रिया डाबी साल 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है. जिन्होंने इसी साल अप्रैल के महीने में आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से शादी कर ली.

रिया डाबी और मनीष कुमार
रिया डाबी और मनीष कुमार

इसके पहले IAS टीना और IAS प्रदीप ने अप्रैल 2023 में शादी की थी. आईएएस रिया डाबी की बहन टीना डाबी और उनके जीजाजी IAS प्रदीप गावंडे की शादी की भी चर्चा खूब हुई थी. टीना डाबी की यह दूसरी शादी थी परंतु IAS प्रदीप गावंडे की पहली शादी थी. हालांकि IAS प्रदीप गावंडे उम्र में अपनी पत्नी टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं. इस बात को लेकर टीना डाबी ने कहा था कि रिश्ते और प्यार में उम्र नहीं देखी जाती है, बल्कि एक-दूसरे को समझना और विश्वास जरूरी है.

रिया डाबी और मनीष कुमार
रिया डाबी और मनीष कुमार

आईपीएस मनीष और आईएएस रिया डाबी 2021 बैच के अधिकारी हैं. मनीष और रिया ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे. मनीष कुमार से रिया ने इसी साल अप्रैल में शादी कर ली थी. रिया और मनीष ने कोर्ट मैरिज किया है. रिया और मनीष शादी के पहले ट्रेनिंग के दौरान कई मर्तबा मिलते रहे हैं. मनीष लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रिया के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं. करीब 1 साल पहले रिया और मनीष की तस्वीर पर दोनों की दोस्ती का जिक्र करते हुए मनीष ने भावुक संदेश भी लिखा था. दोनों की शादी की चर्चा हाल ही में मनीष को राजस्थान कैडर में नियुक्ति मिलने के बाद तेज हो गई. रिया डाबी की बहन और जीजा, टीना डाबी और प्रदीप गावंडे भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

रिया डाबी
रिया डाबी

पढ़ें IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी, जैसलमेर DC टीना डाबी की बहन है रिया

केंद्रीय गृह विभाग में यह प्रोविजन है कि पति या पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर स्पाउस का कैडर ट्रांसफर हो सकता है. इसलिए आईएएस रिया डाबी के साथ शादी के बाद महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार ने एमएचए में अपने कैडर स्थानांतरण की अर्जी दी थी. जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते 16 जून को अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही ये खबर सार्वजनिक हुई है.

जयपुर. राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में एक और अफसरों की जोड़ी की चर्चा अब सुर्खियों में है. इस बार यह मामला भारतीय प्रशासनिक सेवा के राजस्थान कैडर की अधिकारी रिया डाबी और महाराष्ट्र कैडर से ट्रांसफर होकर राजस्थान आए आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार की शादी का है. रिया डाबी जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की बहन है. जो वर्तमान में अलवर जिले में तैनात है. रिया डाबी साल 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है. जिन्होंने इसी साल अप्रैल के महीने में आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से शादी कर ली.

रिया डाबी और मनीष कुमार
रिया डाबी और मनीष कुमार

इसके पहले IAS टीना और IAS प्रदीप ने अप्रैल 2023 में शादी की थी. आईएएस रिया डाबी की बहन टीना डाबी और उनके जीजाजी IAS प्रदीप गावंडे की शादी की भी चर्चा खूब हुई थी. टीना डाबी की यह दूसरी शादी थी परंतु IAS प्रदीप गावंडे की पहली शादी थी. हालांकि IAS प्रदीप गावंडे उम्र में अपनी पत्नी टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं. इस बात को लेकर टीना डाबी ने कहा था कि रिश्ते और प्यार में उम्र नहीं देखी जाती है, बल्कि एक-दूसरे को समझना और विश्वास जरूरी है.

रिया डाबी और मनीष कुमार
रिया डाबी और मनीष कुमार

आईपीएस मनीष और आईएएस रिया डाबी 2021 बैच के अधिकारी हैं. मनीष और रिया ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे. मनीष कुमार से रिया ने इसी साल अप्रैल में शादी कर ली थी. रिया और मनीष ने कोर्ट मैरिज किया है. रिया और मनीष शादी के पहले ट्रेनिंग के दौरान कई मर्तबा मिलते रहे हैं. मनीष लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रिया के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं. करीब 1 साल पहले रिया और मनीष की तस्वीर पर दोनों की दोस्ती का जिक्र करते हुए मनीष ने भावुक संदेश भी लिखा था. दोनों की शादी की चर्चा हाल ही में मनीष को राजस्थान कैडर में नियुक्ति मिलने के बाद तेज हो गई. रिया डाबी की बहन और जीजा, टीना डाबी और प्रदीप गावंडे भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

रिया डाबी
रिया डाबी

पढ़ें IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी, जैसलमेर DC टीना डाबी की बहन है रिया

केंद्रीय गृह विभाग में यह प्रोविजन है कि पति या पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर स्पाउस का कैडर ट्रांसफर हो सकता है. इसलिए आईएएस रिया डाबी के साथ शादी के बाद महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार ने एमएचए में अपने कैडर स्थानांतरण की अर्जी दी थी. जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते 16 जून को अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही ये खबर सार्वजनिक हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.