ETV Bharat / bharat

राजस्थान : 13 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, बुआ के लड़के के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज - नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म

Minor Girl Gave Birth to a Child, राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. जयपुर में 13 साल की नाबालिग बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग के बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Rajasthan Big News
पुलिस थाना नाहरगढ़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 3:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग बच्ची के मां बनने का मामला सामने आया है. घर पर डिलीवरी होने के बाद परिजन नाबालिग को गणगोरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आधार कार्ड में उम्र 13 साल पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र प्रताप कर रहे हैं.

नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र प्रताप के मुताबिक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची की डिलीवरी घर पर होने के बाद परिजन जांच करने के लिए गणगोरी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टर ने आधार कार्ड देखा तो उसमें लड़की की उम्र 13 साल थी. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नाबालिग लड़की के बच्चा पैदा होने की जानकारी मिली.

पढ़ें : जोधपुरः 12 साल की नाबालिग बनी मां, बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

नाबालिग लड़की के परिजनों का कहना है कि आधार कार्ड में उम्र गलती से 13 साल लिखी हुई है. लड़की की असली उम्र 16 साल है. नाबालिक लड़की के परिवार वालों ने शिकायत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के बाद पीड़िता ने पूरी बात पुलिस को बताई. नाबालिग लड़की के बयान और शिकायत के आधार पर बुआ के लड़के के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बच्ची की सही उम्र का पता लगाने के लिए बोन मैरो की जांच करवाई जाएगी.

पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने शिकायत देने से इनकार कर दिया. वहीं, नाबालिग के परिजन भी शिकायत देने से इनकार करते रहे, लेकिन पुलिस की ओर से काउंसलिंग करके नाबालिग लड़की को समझाया गया. इसके बाद नाबालिग ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. नाबालिग लड़की ने पुलिस को बयान और शिकायत दी.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग बच्ची के मां बनने का मामला सामने आया है. घर पर डिलीवरी होने के बाद परिजन नाबालिग को गणगोरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आधार कार्ड में उम्र 13 साल पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र प्रताप कर रहे हैं.

नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र प्रताप के मुताबिक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची की डिलीवरी घर पर होने के बाद परिजन जांच करने के लिए गणगोरी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टर ने आधार कार्ड देखा तो उसमें लड़की की उम्र 13 साल थी. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नाबालिग लड़की के बच्चा पैदा होने की जानकारी मिली.

पढ़ें : जोधपुरः 12 साल की नाबालिग बनी मां, बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

नाबालिग लड़की के परिजनों का कहना है कि आधार कार्ड में उम्र गलती से 13 साल लिखी हुई है. लड़की की असली उम्र 16 साल है. नाबालिक लड़की के परिवार वालों ने शिकायत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के बाद पीड़िता ने पूरी बात पुलिस को बताई. नाबालिग लड़की के बयान और शिकायत के आधार पर बुआ के लड़के के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बच्ची की सही उम्र का पता लगाने के लिए बोन मैरो की जांच करवाई जाएगी.

पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने शिकायत देने से इनकार कर दिया. वहीं, नाबालिग के परिजन भी शिकायत देने से इनकार करते रहे, लेकिन पुलिस की ओर से काउंसलिंग करके नाबालिग लड़की को समझाया गया. इसके बाद नाबालिग ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. नाबालिग लड़की ने पुलिस को बयान और शिकायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.