भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के पास भीम नगर के सरकारी विद्यालय में मटके से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा एक दलित बच्चे से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दलित बच्चे से मारपीट करने के बाद शनिवार को भीम आर्मी और समाज के लोगों ने भीम नगर पर रोड जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर जाम खुलवाया. पीड़ित की तरफ से बयाना थाने में लिखित शिकायत दी गई है. मामले की सीओ बयाना जांच कर रहे हैं.
दरअसल, बयाना थाने में शनिवार को एक अनाथ दलित बालक ने लिखित शिकायत दी. पुलिस में दी गई लिखित शिकायत में लिखा है कि शुक्रवार को वो भीम नगर के सरकारी विद्यालय में हर दिन की तरह पढ़ने गया था. प्यास लगने पर जब वो विद्यालय की पानी की टंकी पर पानी पीने पहुंचा, तो उसमें पानी नहीं था.
पढ़ें : Dalit student beaten for water : स्कूल में मटके का पानी पीया तो शिक्षक ने कर दी पिटाई, केस दर्ज
विद्यालय परिसर में कैंपर में पीने का पानी भरा हुआ था. पानी की टंकी में पानी नहीं होने पर दो अन्य विद्यार्थी और दलित बालक ने कैंपर में से पानी पी लिया. इसी बात को लेकर विद्यालय के शिक्षक गंगाराम ने दलित बालक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी, जबकि दो अन्य बालकों से कुछ नहीं कहा, क्योंकि वो सवर्ण के थे.
इसके बाद बालक घर आ गया. आरोप है कि शनिवार को शिक्षक ने घर पहुंच कर बालक और उसके रिश्तेदारों को 2 लाख रुपए का ऑफर दिया और एफआईआर नहीं कराने के लिए बोला. साथ ही दलित बालक को शिक्षक ने धमकी भी दी कि यदि एफआईआर कराई तो बच्चे को चैन से नहीं रहने देगा. घटना के संबंध में जैसे ही समाज और भीम आर्मी के लोगों को पता चला तो शनिवार सुबह भीम नगर में वैर रोड पर जाम लगा दिया.
पढ़ें : मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
बयाना एसआई जयप्रकाश ने बताया कि दलित बालक से मारपीट करने के विरोध में भीम आर्मी और समाज के लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था, जिसे मौके पर पहुंच कर समझाइश कर खुलवा दिया गया. पीड़ित बालक की ओर से बयाना थाने में लिखित शिकायत दी गई है, जिस पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले की जांच बयाना सीओ नीतिराज सिंह कर रहे हैं.