भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले का बहुचर्चित कुलदीप जघीना हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में बदमाश हाथों में हथियार लेकर बस में घुसते और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फायरिंग के दौरान बस के यात्री बस से निकलकर भागते नजर आ रहे हैं. करीब ढाई मिनट तक हथियारबंद बदमाश पलट-पलटकर फायरिंग करते रहे और उसके बाद फरार हो गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में सुबह 11.56 बजे 4 से 5 हमलावर हाथों में हथियार लिए बस के पास पहुंचते हैं. थोड़ी देर बस के बाहर ही इंतजार करते हैं, इसके बाद बस के अंदर फायरिंग होती है और यात्री जान बचाकर बस से बाहर भागते दिखते हैं. इसके बाद करीब पांच बदमाश बस के गेट और खिड़कियों से अंदर की तरफ फायर करते हैं और बस में घुस जाते हैं. इस दौरान पूरी बस में हड़कंप मच जाता है. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं.
आरोपी जेल भेजे गए : सोमवार को कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले के चार आरोपियों विष्णु, धर्मराज, सौरभ और बबलू को बयाना में न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों को 7 दिन के पीसी रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया गया था. पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों की ओर से भेजे गए मैसेज और पोस्ट को लाइक और कमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. लाइक और कमेंट करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें उद्योग नगर थाना पुलिस ने 9 और कोतवाली थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को शांतिभंग में पकड़ा है.