नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सभी पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी बीच मंगलवार को मंगलवार को पोलो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भवानी सिंह कालवी और मेवाड़ राजघराने के महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बीजेपी मुख्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया. दोनों नेताओं को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और अर्जुन मेघवाल ने सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर भवानी सिंह कालवी ने कहा टीम की तरह भाजपा जो भी बताएगी और एक टीम प्लेयर की तरह मिलकर काम करेंगे और गेम जीतने को कोशिश करेंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर शाम टिकटों की फाइनल लिस्ट आ सकती है.
-
#WATCH | Delhi: Newly joined BJP leaders Vishwaraj Singh Mewar and Bhavani Singh Kalvi meet party chief JP Nadda https://t.co/Os7AtVPsO7 pic.twitter.com/kKW5t3RrKI
— ANI (@ANI) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Newly joined BJP leaders Vishwaraj Singh Mewar and Bhavani Singh Kalvi meet party chief JP Nadda https://t.co/Os7AtVPsO7 pic.twitter.com/kKW5t3RrKI
— ANI (@ANI) October 17, 2023#WATCH | Delhi: Newly joined BJP leaders Vishwaraj Singh Mewar and Bhavani Singh Kalvi meet party chief JP Nadda https://t.co/Os7AtVPsO7 pic.twitter.com/kKW5t3RrKI
— ANI (@ANI) October 17, 2023
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के कारण टीम की भावना और टीम लीडर के लिए सम्मान ये हमेशा से उनके अनुशासन में रहा है. वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने (महाराणा प्रताप) हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ आज मैं भाजपा से जुड़ा हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा भेद भाव और उलझनों से दूर सर्व समाज के लिए भलाई का काम कर रही है और देश आगे बढ़ रहा है, ऐसे में आज विश्व की नंबर वन पार्टी का हिस्सा बनकर वो भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.
इस मौके पर राजस्थान अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कहा कि भाजपा राजस्थान में आने वाली है और वर्तमान सरकार जाने वाली है. ऐसे में भाजपा की सरकार आने वाले दिनों में राजस्थान को एक साफ सुथरी सरकार देने के लिए कटिबद्ध है. वहीं राजस्थान को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में राजस्थान में कई सांसदों को भी चुनाव लड़ाया जा रहा है और पार्टी ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. दूसरी तरफ राज्य में पार्टी अलग-थलग धड़े को भी एक कर आगे बढ़ रही है ताकि भीतर की लड़ाई का खमियाजा चुनाव में भुगतना ना पड़े. ऐसे में पार्टी के आलाकमान खुद पार्टी के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. इतना ही नहीं पार्टी में इन दो नेताओं की ज्वाइनिंग के बाद भी कुछ और संभावित नाम भी हैं जो आगे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस मौके पर राजस्थान की सांसद दिया कुमारी भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें - Rajasthan: भाजपा की दूसरी सूची जल्द होगी जारी! जेपी नड्डा ने टटोली नब्ज, डैमेज कंट्रोल की कवायद का दिखा असर