जयपुर. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इस बीच रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने ओडिशा की एक कहानी का जिक्र करते हुए सीएम अशोक गहलोत को बूढ़ा शेर तक कह दिया. साथ ही उन्होंने राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.
सुनाई बूढ़े शेर की कहानीः धर्मेंद्र प्रधान ने अशोक गहलोत के कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट करने के दावों पर ओडिशा की एक लोककथा सुनाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान की लोककथाओं का ज्यादा अभ्यास नहीं है. मैं ओडिशा से आता हूं, हमारे यहां की एक कहानी है. उन्होंने कहा कि जब शेर बूढ़ा हो जाता है और शिकार नहीं कर पाता है तो एक नदी के किनारे कई सारी चीजों का पिटारा लेकर बैठता है. वो कहता है कि मैं आजकर साधु हो गया हूं और शिकार नहीं करता, जो मेरे पास आएगा, उसे सोने की कंकर दूंगा. उन्होंने कहा कि अभी 'गहलोत साहब' की हालत ऐसी हो गई है और कांग्रेस पार्टी उससे खराब हो गई है.
दलितों पर अत्याचार में राजस्थान नंबर वनः उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट कह रही है कि दलितों पर अत्याचार की घटनाओं के मामले में पहले नंबर पर राजस्थान है. गरीब किसानों को धोखा देकर 19 हजार नोटिस भेजने वाला राज्य राजस्थान है. अशोक गहलोत उसके नेता हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह ऐसी ही कहानी है, जिसमें शेर बूढ़ा हो गया है. शिकार कर नहीं सकता है, इसलिए हिरण को प्रलोभन दे रहे हैं कि मैं सोने की कंकर दूंगा. यह धोखाधड़ी न तब हिरण ने समझी थी और न आज राजस्थान की जनता समझ रही है.
ओबीसी हितों को लेकर गांधी परिवार पर निशानाः उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके बड़े लोगों के खानदान की पीढ़ी दर पीढ़ी सत्ता रही है. राज्य में आपके पास लंबे समय तक सत्ता रही. आपने ये सब गरीब कल्याणकारी योजना, एससी की चिंता, एसटी की चिंता, पिछड़ों की चिंता की क्या?. उन्होंने कहा कि मैं याद दिलाना चाहूंगा अशोक गहलोत को, वे अनुभवी नेता हैं. वे इस बात का जवाब दें कि काका कालेकर कमीशन की रिपोर्ट को आजादी के बाद क्या पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लागू किया था?.
राजीव गांधी के भाषण का हो खुलासाः धर्मेंद्र प्रधान बोले जब देश में पिछड़ों के बारे में वीपी मंडल की रिकमंडेशन आई. उस समय मोरारजी भाई देसाई 1977 में प्रधानमंत्री थे. उसी समय कमेटी बनी. इस कमेटी ने 1980 में अपनी रिपोर्ट दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दस साल तक उस रिपोर्ट पर बैठी रही. केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी तब उस रिपोर्ट का इम्प्लीमेंटेशन हुआ. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं ऑन रिकॉर्ड जयपुर में यह बात कहना चाहता हूं कि उन दिनों की कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाषण का खुलासा किया जाए. उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट की इम्प्लीमेंटेशन का पुरजोर विरोध किया था. क्या उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी कमीशन बनाकर उसे संवैधानिक मान्यता दी?, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने दी.
पढ़ें : महिला अपराधों पर रोकथाम के लिए राज्यपाल ने सीएम अशोक गहलोत को लिखा पत्र
सरकार गिराने की साजिश' के आरोप पर यह बोलेः सरकार गिराने में शामिल होने के अशोक गहलोत के आरोप पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अशोक गहलोत देश के और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हैं. सचिन पायलट उन्हीं की सरकार के मंत्री थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे. उन्हीं की पार्टी के युवराज के खास हैं तो यह उनके घर का विषय है. इसमें धर्मेंद्र प्रधान कहां से बीच में आया?.
50 दिन बाद भाजपा की सरकार बनती दिख रही हैः धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज जयपुर संभाग की 50 विधानसभा सीटों पर पार्टी की रणनीति तय कर कार्यकर्ताओं को चुनावी रण में जुटने का आह्वान करने आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज से 50 दिन बाद भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, जनता यह तय कर चुकी है.