जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द आने वाली है. इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मारवाड़ में भाजपा की नब्ज टटोली और कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने के टिप्स दिए. इसके अलावा प्रमुख नेताओं के साथ बैठकर पहली सूची के बाद उपजा गतिरोध समाप्त करने और दूसरी सूची के आने पर कोई विरोध नहीं हो, इसको लेकर भी चर्चा की है. हालांकि, कार्यकर्ताओं की बैठक में सिर्फ संगठन और चुनाव पर ही चर्चा की गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जोधपुर नहीं आना भी चर्चा में बना रहा, क्योंकि राजे सोमवार को नड्डा के साथ उदयपुर की बैठक में मौजूद थीं, लेकिन जोधपुर नहीं आईं.
डैमेज कंट्रोल की कवायद का असर : बैठक में सांचौर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए सांसद देवजी पटेल भी शामिल हुए, जिनका विरोध किया जा रहा है. पहली चरण की बैठक के बाद सांसद ने जल्द सब सामान्य होने के संकेत दिए. इतना ही नहीं भीनमाल विधायक पूराराम ने कहा कि लोग टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं. सांचौर में समझौते के प्रयास में लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डैमेज कंट्रोल की कवायद का असर हो रहा है.
संगठन को चुनाव को लेकर दिए टिप्स : संभाग स्तरीय बैठकों के पहले चरण के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि देहात और शहर सभी जिलों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद ले रहे हैं. उन्होंने संगठन को चुनाव को लेकर कई टिप्स दिए हैं. चुनाव की तैयारी को लेकर बाकी रहे कामों पर भी चर्चा हुई. संगठन की गतिविधियों को धारदार बनाने पर उन्होंने बात की है. प्रदेश में पहली सूची के बाद उपजे गतिरोध के सवाल पर शेखावत ने कहा कि स्वाभाविक रूप से गतिरोध होता है. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख नेताओं के साथ अलग से बात होगी. संभाग स्तरीय बैठक में जोधपुर शहर, देहात पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर जिले के पदाधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक में भाजपा के मौजूदा विधायक सांसद भी मौजूद रहे.
चेहरे बदलने की तैयारी, डैमेज कंट्रोल पर फोकस : गत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिले में काफी नुकसान हुआ था. पार्टी इन क्षेत्रों में अब चेहरे बदलने की कवायद में जुटी है. ऐसे में नए चेहरे आने पर किसी तरह का गतिरोध नहीं हो इसके लिए पार्टी पहले से तैयारी कर रही है. संगठन को भी तैयार किया जा रहा है. भाजपा का कहना है नेतृत्व चाहता है कि संगठन किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम नहीं करें.
सांसद के खिलाफ जीवाराम-पूराराम हुए एक : सांचौर से सांसद देवजी पटेल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद वहां के दावेदार जीवाराम ने संसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसमें उनको भीनमाल विधायक पूराराम का भी साथ मिला. विरोध स्वरूप संगठन के पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया. जयपुर में भी प्रदर्शन हुआ. दोनों पक्ष आमने-सामने भी हुए, लेकिन सोमवार को इस बैठक के बाद सांसद ने भी सकारात्मक संकेत दिए तो भीनमाल विधायक पूराराम ने भी कहा कि हम समझौते के प्रयास में हैं.