ETV Bharat / bharat

जैसलमेर में गरजे जेपी नड्डा, बोले -देवतुल्य राजस्थान को लगा गहलोत सरकार के नाम का ग्रहण - Nadda targeted Gehlot government

विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे जैसलमेर से भाजपा के प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी और पोकरण से प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan Election 2023, Rajasthan Elections 2023 News
जैसलमेर में गरजे जेपी नड्डा.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 8:49 PM IST

जैसलमेर. सियासत के सुपर सैटरडे को राजस्थान में दोनों प्रमुख सियासी दल के रणबांकुरों ने खूब दमखम दिखाया. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे जैसलमेर से भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी और पोकरण से प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जनसभा में राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ जैसलमेर और पोकरण से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताना ही नहीं है, बल्कि इनके माध्यम से राजस्थान पर गहलोत सरकार के नाम से जो ग्रहण लगा हुआ है, उस ग्रहण से राजस्थान को निजात दिलाना है. नड्डा ने राजस्थान राज्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि देवतुल्य व शांत स्वभाव वाले राजस्थान को अशोक गहलोत की सरकार ने ग्रहण लगा दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस गहलोत सरकार के शासन में भ्र्ष्टाचार, महिलाओं से बलात्कार, किसानों से तिरस्कार, गरीबों व पिछड़ों पर अत्याचार करने के साथ युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

पढ़ें:PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में आमजन सुरक्षित नहीं, कुर्सी बचाने में जुटी रही सरकार

कांग्रेस पर चलाए तीखे तीर: नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार घोटाला,अत्याचार, लूट और छलावा होगा. नड्डा ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार होगी वहां विकास, तरक्की, किसानों का उत्थान होग. साथ ही वहां युवाओं की पहचान और महिलाओं को ताकत मिलेगी. नड्डा ने कहा कि अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी तो राजस्थान स्वावलंबन की ओर बढ़ने वाला राज्य बनेगा. नड्डा ने कांग्रेस राज में हुए विभिन्न घोटाले गिनाते हुए तंज कसा कि कांग्रेस सरकार ने तीनों लोक में घोटाले ही घोटाले किए हैं.

महिलाओं पर अत्याचार: नड्डा ने कहा कि आज नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में राजस्थान बलात्कार के मामलों में नम्बर एक पर हो गया है, लेकिन अब हमें ये कलंक धोना है. उन्होंने कहा कि "महिलाओं का उत्पीड़न व महिलाओं के साथ बलात्कार ये कांग्रेस की पहचान बन गई है."

पढ़ें:राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- 3 दिसंबर को 'जादूगर' और कांग्रेस छूमंतर हो जाएंगे

किसानों के साथ धोखा: उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों के साथ भी धोखा किया गया है. भर्तियों में घोटाला हुआ है. राजस्थान में 19 बार पेपर लीक हुए. नड्डा ने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि इस गहलोत सरकार को घर पर बिठाएं और जैसलमेर और पोकरण से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर भेजें. कार्यक्रम के दौरान सांसद कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.

जैसलमेर. सियासत के सुपर सैटरडे को राजस्थान में दोनों प्रमुख सियासी दल के रणबांकुरों ने खूब दमखम दिखाया. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे जैसलमेर से भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी और पोकरण से प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जनसभा में राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ जैसलमेर और पोकरण से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताना ही नहीं है, बल्कि इनके माध्यम से राजस्थान पर गहलोत सरकार के नाम से जो ग्रहण लगा हुआ है, उस ग्रहण से राजस्थान को निजात दिलाना है. नड्डा ने राजस्थान राज्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि देवतुल्य व शांत स्वभाव वाले राजस्थान को अशोक गहलोत की सरकार ने ग्रहण लगा दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस गहलोत सरकार के शासन में भ्र्ष्टाचार, महिलाओं से बलात्कार, किसानों से तिरस्कार, गरीबों व पिछड़ों पर अत्याचार करने के साथ युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

पढ़ें:PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में आमजन सुरक्षित नहीं, कुर्सी बचाने में जुटी रही सरकार

कांग्रेस पर चलाए तीखे तीर: नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार घोटाला,अत्याचार, लूट और छलावा होगा. नड्डा ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार होगी वहां विकास, तरक्की, किसानों का उत्थान होग. साथ ही वहां युवाओं की पहचान और महिलाओं को ताकत मिलेगी. नड्डा ने कहा कि अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी तो राजस्थान स्वावलंबन की ओर बढ़ने वाला राज्य बनेगा. नड्डा ने कांग्रेस राज में हुए विभिन्न घोटाले गिनाते हुए तंज कसा कि कांग्रेस सरकार ने तीनों लोक में घोटाले ही घोटाले किए हैं.

महिलाओं पर अत्याचार: नड्डा ने कहा कि आज नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में राजस्थान बलात्कार के मामलों में नम्बर एक पर हो गया है, लेकिन अब हमें ये कलंक धोना है. उन्होंने कहा कि "महिलाओं का उत्पीड़न व महिलाओं के साथ बलात्कार ये कांग्रेस की पहचान बन गई है."

पढ़ें:राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- 3 दिसंबर को 'जादूगर' और कांग्रेस छूमंतर हो जाएंगे

किसानों के साथ धोखा: उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों के साथ भी धोखा किया गया है. भर्तियों में घोटाला हुआ है. राजस्थान में 19 बार पेपर लीक हुए. नड्डा ने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि इस गहलोत सरकार को घर पर बिठाएं और जैसलमेर और पोकरण से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर भेजें. कार्यक्रम के दौरान सांसद कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.