बांसवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस की ओर से टिकट के लिए ब्लॉक लेवल पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. गढ़ी क्षेत्र में बुधवार को इस आवेदन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कांता भील एक कार्यकर्ता से भिड़ गईं और उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस पर वहां जबरदस्त हंगामा हो गया. घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
आवेदन लेने से किया इनकार : गढ़ी पंचायत समिति में बुधवार दोपहर को ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल पुरी के नेतृत्व में आवेदन लेने का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें कांग्रेस के पर्यवेक्षक मुकेश त्रिवेदी के साथ ही एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश श्रीमाल भी मौजूद थे. इसी दौरान शिक्षक यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश खांट आवेदन देने के लिए आए थे, लेकिन पूर्व विधायक कांता भील और ब्लॉक अध्यक्ष ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया तो वहां हंगामा होने लगा.
पढ़ें. गाड़ी टच होने पर पूर्व आईपीएस ने आर्मी के हवलदार को जड़ा थप्पड़, जेल में डालने की दी धमकी
पूर्व विधायक ने जड़ा थप्पड़ : हंगामे के दौरान ही एईएन महिपाल कटारा ने भी अपना आवेदन दिया. इसपर पूर्व विधायक कांता भील ने सवाल उठाया कि सरकारी कर्मचारी कैसे आवेदन कर सकता है? क्या आप जनता के बीच गए हो? इतना कहते हुए पूर्व विधायक कांता भील ने महिपाल को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि यहां पर कुल आठ लोगों ने ब्लॉक अध्यक्ष को अपने आवेदन पेश किया है.
एईएन का आरोप : एईएन महिपाल कटारा ने बताया कि वो 2008 से कांग्रेस के सदस्य हैं. जब उन्हें पूर्व विधायक ने थप्पड़ मारा, तो वो वहां से निकल गए और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बात की. इसपर उन्होंने प्रभारी से बात करवाने को कहा. आरोप है कि जब महिपाल फोन लेकर प्रभारी के पास गए तो पूर्व विधायक ने उनका फोन भी छीन लिया. जैसे-तैसे उन्होंने फोन वापस लिया और वहां से निकल गए.