ETV Bharat / bharat

रायपुर तिल्दा मर्डर कांड: पत्नी रुचि जैन ने खत्म किया पूरा परिवार, पति और बच्चों का किया मर्डर ! - पंकज जैन की पत्नी रुचि जैन

रायपुर के तिल्दा में कारोबारी पंकज जैन के परिवार की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मर्डर कांड को पंकज जैन की पत्नी रुचि जैन ने अंजाम दिया. पहले उसने हथौड़े से पति के सिर पर वार कर उसकी जान ली. फिर बच्चों का गला घोंटा उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गई.

Tilda Murder Case Wife Ruchi Jain murdered family
रायपुर तिल्दा मर्डर कांड
author img

By

Published : May 15, 2022, 9:41 PM IST

रायपुर: तिल्दा मर्डर कांड में रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने तफ्तीश के बाद मीडिया को बताया कि, पंकज जैन के पूरे परिवार की हत्याकांड को उसकी पत्नी रुचि जैन ने अंजाम दिया. उसने पहले पति पंकज जैन की हत्या की. फिर अपने दोनों बच्चों का गला घोंट दिया. उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई.

रायपुर तिल्दा मर्डर कांड

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का खुलासा: रायपुर की तिल्दा पुलिस ने शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस वारदात की वजहों का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां मिली है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि महिला रुचि जैन की मौत, पति पंकज जैन और दोनों बच्चों की मौत के बाद हुई है. रुचि के शव की जांच भी पुलिस ने की. जिसमें यह खुलासा हुआ है कि रुचि जैन की हत्या नहीं की गई बल्कि उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस ने शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि व्यापारी पंकज जैन की मौत सिर पर आई गहरी चोट की वजह से हुई है. जबकि बच्चों की मौत गला दबाने से हुई. और रुचि जैन की मौत फांसी से हुई है.

wife Ruchi Jain Killed Children And Husband In Tilda
जमीन पर मिला पंकज जैन का शव

पारिवारिक विवाद का कारण आया सामने: तिल्दा पुलिस ने इस केस में आस पास के पड़ोसियों से भी पूछताछ की. पुलिस ने तफ्तीश के बाद बताया कि पंकज जैन की पत्नी रुचि जैन काफी गुस्सैल नेचर की थी. वह अपने बच्चों को हमेशा पीटती थी. इस वजह से घर में विवाद होता था. इसके अलावा पंकज जैन की छोटी बहन को लेकर भी पंकज और रुचि जैन में कलह होता है. रुचि जैन, पंकज की बहन को घर नहीं आने देना चाहती थी. पुलिस ने बताया कि घटना के अगले दिन पंकज अपनी छोटी बहन को लाने के लिए गांव जाने वाला था. जिस वजह से रुचि जैन ने गुस्से में आकर पहले पति को मारा, फिर बच्चों की जान ली और फिर खुद जान दे दी

Tilda raipur crime news
बेड पर मिले बच्चों के शव

ये भी पढ़ें: Four dead bodies found in Tilda : तिल्दा में व्यापारी समेत बीवी बच्चों का मिला शव, हत्या या सुसाइड की गुत्थी में उलझी पुलिस

पुलिस का दावा जेल जाने के डर से महिला ने खुद दी जान: रायपुर पुलिस का दावा है कि पति और अपने दो बच्चों को मारने के बाद महिला को जेल जाने का डर लगा होगा. इसलिए उसने खुद भी जान दे दी. पुलिस का कहना है कि अक्सर इस तरह के केसों में महिलाएं ऐसे कदम उठाती है. एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पंकज जैन की मौत हथौड़े के वार से हुई है. इसका हमारे पास फॉरेंसिक रिपोर्ट भी है. उसके बाद बच्चों का गला घोंटा गया. फिर रुचि ने डर की वजह से खुद को फांसी लगा ली.

"बाहर से नहीं आया कोई हत्यारा": रायपुर पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट और जांच के बाद यह कहा है कि इस मर्डर कांड में बाहर से कोई हत्यारा नहीं आया. क्योंकि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो कमरा अंदर की तरफ से बंद पाया गया. फॉरेंसिक जांच में यह अब तक खुलासा नहीं हुआ है कि कोई भी शख्स बाहर से आया हो. किसी हत्यारे के आने का पुलिस को कोई सुराग भी नहीं मिला है. जिस हथौड़े से व्यापारी पंकज जैन की हत्या हुई है. उसके रुचि जैन का फिंगर प्रिंट मिला है. पुलिस का कहना है कि सबको मारने के बाद महिला का खुदकुशी कर लेना इस ओर इशारा करता है कि इस केस में किसी और का हाथ नहीं है. हालांकि रुचि जैन के परिवार वालों ने इस घटना की जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Woman Murder in Raipur: रायपुर में सरकारी नर्सरी की पानी टंकी में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

जानिए क्या है पूरा मामला : घटना शुक्रवार रात 13 मई की है. जब पुलिस को सूचना मिली कि तिल्दा में व्यापारी पंकज जैन का घर अंदर से बंद है. पुलिस मौके पर पहुंची और जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर से चार लाश मिली. पंकज जैन की डेड बॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके पास हथौड़ा रखा हुआ था. दोनों बच्चों बिट्‌टू जैन और भय्यू जैन की लाश पलंग पर थी. रुचि जैन का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया था.

रायपुर: तिल्दा मर्डर कांड में रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने तफ्तीश के बाद मीडिया को बताया कि, पंकज जैन के पूरे परिवार की हत्याकांड को उसकी पत्नी रुचि जैन ने अंजाम दिया. उसने पहले पति पंकज जैन की हत्या की. फिर अपने दोनों बच्चों का गला घोंट दिया. उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई.

रायपुर तिल्दा मर्डर कांड

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का खुलासा: रायपुर की तिल्दा पुलिस ने शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस वारदात की वजहों का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां मिली है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि महिला रुचि जैन की मौत, पति पंकज जैन और दोनों बच्चों की मौत के बाद हुई है. रुचि के शव की जांच भी पुलिस ने की. जिसमें यह खुलासा हुआ है कि रुचि जैन की हत्या नहीं की गई बल्कि उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस ने शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि व्यापारी पंकज जैन की मौत सिर पर आई गहरी चोट की वजह से हुई है. जबकि बच्चों की मौत गला दबाने से हुई. और रुचि जैन की मौत फांसी से हुई है.

wife Ruchi Jain Killed Children And Husband In Tilda
जमीन पर मिला पंकज जैन का शव

पारिवारिक विवाद का कारण आया सामने: तिल्दा पुलिस ने इस केस में आस पास के पड़ोसियों से भी पूछताछ की. पुलिस ने तफ्तीश के बाद बताया कि पंकज जैन की पत्नी रुचि जैन काफी गुस्सैल नेचर की थी. वह अपने बच्चों को हमेशा पीटती थी. इस वजह से घर में विवाद होता था. इसके अलावा पंकज जैन की छोटी बहन को लेकर भी पंकज और रुचि जैन में कलह होता है. रुचि जैन, पंकज की बहन को घर नहीं आने देना चाहती थी. पुलिस ने बताया कि घटना के अगले दिन पंकज अपनी छोटी बहन को लाने के लिए गांव जाने वाला था. जिस वजह से रुचि जैन ने गुस्से में आकर पहले पति को मारा, फिर बच्चों की जान ली और फिर खुद जान दे दी

Tilda raipur crime news
बेड पर मिले बच्चों के शव

ये भी पढ़ें: Four dead bodies found in Tilda : तिल्दा में व्यापारी समेत बीवी बच्चों का मिला शव, हत्या या सुसाइड की गुत्थी में उलझी पुलिस

पुलिस का दावा जेल जाने के डर से महिला ने खुद दी जान: रायपुर पुलिस का दावा है कि पति और अपने दो बच्चों को मारने के बाद महिला को जेल जाने का डर लगा होगा. इसलिए उसने खुद भी जान दे दी. पुलिस का कहना है कि अक्सर इस तरह के केसों में महिलाएं ऐसे कदम उठाती है. एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पंकज जैन की मौत हथौड़े के वार से हुई है. इसका हमारे पास फॉरेंसिक रिपोर्ट भी है. उसके बाद बच्चों का गला घोंटा गया. फिर रुचि ने डर की वजह से खुद को फांसी लगा ली.

"बाहर से नहीं आया कोई हत्यारा": रायपुर पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट और जांच के बाद यह कहा है कि इस मर्डर कांड में बाहर से कोई हत्यारा नहीं आया. क्योंकि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो कमरा अंदर की तरफ से बंद पाया गया. फॉरेंसिक जांच में यह अब तक खुलासा नहीं हुआ है कि कोई भी शख्स बाहर से आया हो. किसी हत्यारे के आने का पुलिस को कोई सुराग भी नहीं मिला है. जिस हथौड़े से व्यापारी पंकज जैन की हत्या हुई है. उसके रुचि जैन का फिंगर प्रिंट मिला है. पुलिस का कहना है कि सबको मारने के बाद महिला का खुदकुशी कर लेना इस ओर इशारा करता है कि इस केस में किसी और का हाथ नहीं है. हालांकि रुचि जैन के परिवार वालों ने इस घटना की जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Woman Murder in Raipur: रायपुर में सरकारी नर्सरी की पानी टंकी में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

जानिए क्या है पूरा मामला : घटना शुक्रवार रात 13 मई की है. जब पुलिस को सूचना मिली कि तिल्दा में व्यापारी पंकज जैन का घर अंदर से बंद है. पुलिस मौके पर पहुंची और जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर से चार लाश मिली. पंकज जैन की डेड बॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके पास हथौड़ा रखा हुआ था. दोनों बच्चों बिट्‌टू जैन और भय्यू जैन की लाश पलंग पर थी. रुचि जैन का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.