ETV Bharat / bharat

रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 डिजिट वाले नोट, बताई ये खासियत - रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 के नोट

laxminarayan lahoti has collection of 786 digit notes: रायपुर के सराफा व्यापारी लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास डबल 786 नोट का कलेक्शन है. उनके पास इस तरह के 9 नोट हैं. उनके पास 100 साल पुराने सिक्के भी हैं.

laxminarayan lahoti has collection of 786 digit notes
रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 के नोट
author img

By

Published : May 3, 2022, 2:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सराफा व्यापारी लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास 786 अंक के नोटों का कलेक्शन है. दुर्लभ और प्राचीन चीजों का संग्रहण करने वाले लाहोटी बताते हैं कि संग्रहण का शौक उन्हें विरासत में मिला है. उनके पिता और दादा से उन्हें पुरानी चीजों को सहेज कर रखने का गुण मिला है. ना सिर्फ नोट बल्कि लाहोटी कई ऐसी चीजों को भी संजोकर रखे हुए हैं, जो अब दुर्लभ हो चुकी है. (raipur bullion trader laxminarayan lahoti )

रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 के नोट

देश भर में मनाया गया ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 के नोट : 786 अंक के नोटों का संग्रह करने वाले लक्ष्मीनारायण लाहोटी का कहना है कि ''हिंदू धर्म में किसी काम को शुरू करने के पहले ओम या श्री लिखा जाता है. इस्लाम धर्म में किसी काम को शुरू करने के लिए 786 लिखा जाता है. इसका मतलब है 'शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से'. इस्लाम धर्म की शुरुआत साढ़े 1400 साल पुरानी है. इस्लाम धर्म में किसी भी चीज की शुरुआत करते समय 786 का जिक्र होता है. हमारे पास 1 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के 9 नोट ऐसे हैं, जिसमें डबल 786 नंबर लिखा हुआ है. यानी नोटों का नंबर 786 786 है. कुल 1686 रुपये हैं.''

laxminarayan lahoti has collection of 786 digit notes
डबल 786 डिजिट वाले नोट

सराफा व्यापारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास 50 साल पुराने टेलीफोन का संग्रह

लक्ष्मीनारायण लाहोटी (Laxminarayan Lahoti) के पास आजादी से पहले 1945 से लेकर 1995 तक के 50 साल पुराने टेलीफोन भी मौजूद हैं. इनके पास मौजूद टेलीफोन का वजन 300 ग्राम से लेकर साढ़े 5 किलो तक है. 5 किलो के फोन में कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3 लोगों से बात की जा सकती थी. उनके पास 57 टेलीफोन मौजूद हैं.

laxminarayan lahoti has collection of 786 digit notes
डबल 786 डिजिट वाले नोट

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सराफा व्यापारी लक्ष्मीनारायण लाहोटी के पास 786 अंक के नोटों का कलेक्शन है. दुर्लभ और प्राचीन चीजों का संग्रहण करने वाले लाहोटी बताते हैं कि संग्रहण का शौक उन्हें विरासत में मिला है. उनके पिता और दादा से उन्हें पुरानी चीजों को सहेज कर रखने का गुण मिला है. ना सिर्फ नोट बल्कि लाहोटी कई ऐसी चीजों को भी संजोकर रखे हुए हैं, जो अब दुर्लभ हो चुकी है. (raipur bullion trader laxminarayan lahoti )

रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 के नोट

देश भर में मनाया गया ईद-उल-फितर : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 के नोट : 786 अंक के नोटों का संग्रह करने वाले लक्ष्मीनारायण लाहोटी का कहना है कि ''हिंदू धर्म में किसी काम को शुरू करने के पहले ओम या श्री लिखा जाता है. इस्लाम धर्म में किसी काम को शुरू करने के लिए 786 लिखा जाता है. इसका मतलब है 'शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से'. इस्लाम धर्म की शुरुआत साढ़े 1400 साल पुरानी है. इस्लाम धर्म में किसी भी चीज की शुरुआत करते समय 786 का जिक्र होता है. हमारे पास 1 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के 9 नोट ऐसे हैं, जिसमें डबल 786 नंबर लिखा हुआ है. यानी नोटों का नंबर 786 786 है. कुल 1686 रुपये हैं.''

laxminarayan lahoti has collection of 786 digit notes
डबल 786 डिजिट वाले नोट

सराफा व्यापारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के पास 50 साल पुराने टेलीफोन का संग्रह

लक्ष्मीनारायण लाहोटी (Laxminarayan Lahoti) के पास आजादी से पहले 1945 से लेकर 1995 तक के 50 साल पुराने टेलीफोन भी मौजूद हैं. इनके पास मौजूद टेलीफोन का वजन 300 ग्राम से लेकर साढ़े 5 किलो तक है. 5 किलो के फोन में कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3 लोगों से बात की जा सकती थी. उनके पास 57 टेलीफोन मौजूद हैं.

laxminarayan lahoti has collection of 786 digit notes
डबल 786 डिजिट वाले नोट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.