ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के अधीर भगवनानी ने दी उम्र को मात, 62 साल की उम्र में बने मॉडल

कौन कहता है कि बुढ़ापे में कुछ नहीं किया जा सकता? कुछ लोगों के लिए वाकई उम्र महज नंबर होती है. रायपुर के एक ऐसे ही शख्स से मिलिए, जिसने रिटायरमेंट एज के बाद मॉडलिंग शुरू की.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:48 PM IST

रायपुर: किसी शायर ने सच ही कहा है, 'खुद की उम्र को देख कर यूं मायूस ना हो, किसी उम्र में कुछ भी किया जा सकता है.' अमूमन यह देखा जाता है कि 60 साल की उम्र होने के बाद लोग अपने काम से रिटायमेंट ले लेते हैं. लेकिन रायपुर के बैरन बाजार निवासी अधीर भगवनानी ने 62 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की है. उनकी पर्सनालिटी और उनके लुक को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते. हाल ही में अधीर ने रेमंड के लिए मॉडलिंग की है. ईटीवी भारत ने उनके मॉडलिंग का सफर जानने के लिए खास बातचीत की.

छत्तीसगढ़ के अधीर भगवनानी ने दी उम्र को मात

सवाल: 60 साल की उम्र गुजर जाने के बाद लोग अपने काम से रिटायरमेंट ले लेते हैं, लेकिन आप मॉडलिंग में आए. ये कैसे संभव हो पाया?

जवाब: मैंने मॉडलिंग के लिए कोई कोशिश नहीं की. जुलाई 2021 में एक दिन पत्नी बाजार गई हुई थी और मैं उन्हें पिकअप करने गया था. पत्नी को आने में देरी हो रही थी. इसलिए कार में बैठकर उनका इंतजार कर रहा था. थोड़ी देर बाद मेरे कार की खिड़की को किसी व्यक्ति ने नॉक किया और मुझसे कहा कि आप मेरे मॉडल बनेंगे. उस शख्स से मैंने कहा कि तुमने मुझमें ऐसा क्या देख लिया, जो मॉडल का ऑफर दे रहे हैं. उस शख्स ने कहा कि आपका चेहरा और आपकी दाढ़ी देखकर. थोड़ी बातें होने के बाद मैंने हामी भर दी. सितंबर 2021 में शूटिंग हुई और अक्टूबर में ऐड शूट किया गया. उसके बाद मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ते गए. क्रिसमस के दौरान अपने दोस्त के घर पार्टी में गया हुआ था. उस पार्टी में सभी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. मेरे दोस्त का बेटा और उनकी बहू दिल्ली में फैशन इंडस्ट्री में हैं. वे भी इस पार्टी में आए हुए थे. मैंने उन्हें अपने पहले शूट और मॉडलिंग के बारे में बताया और इस फील्ड में आगे कदम किस तरह बढ़ाए जा सकते हैं, उनसे सलाह मांगी. दरअसल पार्टी में वह मुझे देखकर मेरे मॉडलिंग को लेकर ही चर्चा कर रहे थे. ऐसे में मुझे दूसरा ऑफर मिला. कुछ महीने बाद मैं शूट के लिए दिल्ली पहुंचा. दिल्ली में मैंने रेमंड के लिए शूटिंग की. दिल्ली में ही एक मैग्जीन के लिए शूटिंग की, जो अप्रैल के महीने में पब्लिश होगी. मॉडलिंग में आना एकदम ऑर्गेनिक तरीके से हुआ. मैं घर में बैठा हुआ था और मुझे काम मिल गया. इस तरह यह पूरा वाकया हुआ है.

सवाल: मॉडलिंग से पहले आप क्या करते थे?

जवाब: मैं विशुद्ध रूप से व्यापारी आदमी हूं. पूरी जिंदगी मैंने व्यापार किया है. इंडस्ट्रीज भी चलाई है, ट्रेडिंग भी की है. लॉजिस्टिक का भी काम रहा है.

सवाल: आप एक नए सफर की ओर जा रहे हैं? मॉडलिंग करके कैसा लग रहा है?

जवाब: इस काम को लेकर एक्साइटमेंट है. कैरियर बनाने जैसी बात अब भी नहीं है. अगर काम मिलता है तो काम करते रहेंगे. अच्छा लगता है, जब सड़क पर निकलता हूं तो अनजान लोग भी दूर से पहचानने लगे हैं. कुछ लोग आकर तस्वीर भी खिंचवाते हैं तो अच्छा लगता है.

सवाल: परिवार का कैसा सहयोग रहा?

जवाब: परिवार या दोस्तों का सपोर्ट ना रहे तो इंसान कुछ भी नहीं कर सकता. परिवार के सपोर्ट के बगैर आदमी कुछ नहीं कर सकता. मेरा बेटा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. वह एक्टर है और वॉइस ओवर आर्टिस्ट है. मेरे मॉडलिंग को लेकर सभी एक्साइटेड थे.

सवाल: मॉडलिंग के अलावा क्या फिल्म की ओर जाने का प्लान कर रहे हैं?

जवाब: अगर ऑफर आएगा तो जरूर फिल्मों में भी काम करेंगे.

सवाल: आपको जिस तरह से लोग पसंद कर रहे हैं, स्टारडम मिल रहा है.. कुछ बदलाव आया है?

जवाब: नहीं ऐसा कुछ बदलाव नहीं आया है. जैसा मैं सुबह घर से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जाया करता था. वह रूटीन आज भी जारी है. दोस्तों के साथ बाहर जाना, बाजार जाना, सब्जी खरीदना, जैसी मेरी रूटीन थी. वैसे ही चल रही है. मेरी जिंदगी में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है.

सवाल: आपने इंडस्ट्रीज में भी काम किया. किस तरह का सफर रहा है?

जवाब: मेरे पिताजी की स्टील इंडस्ट्रीज थी. उस समय हमारे पास कोई चॉइस नहीं होती थी तो मैं अपने पिताजी के बिजनेस में आ गया था. स्टील इंडस्ट्रीज में ही पूरी जिंदगी काम किया.

सवाल: आपको कहां-कहां से काम के ऑफर मिल रहे हैं?

जवाब: बाहर की कंपनियां मॉडलिंग के लिए ऑफर कर रही हैं. उनसे बातचीत भी हो रही है. बातचीत पक्की होगी तो इसकी जानकारी जल्द साझा करूंगा.

सवाल: मॉडलिंग के अलावा आपका और क्या शौक हैं?

जवाब: मॉडलिंग का भी शौक नहीं था. ये बस हो गई. मैं एक बाइक राइडर हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों पर जा कर बाइक राइडिंग करता था. हमारा आने वाले दिनों में प्लान है कि हम कन्याकुमारी से लद्दाख तक मोटरसाइकिल की यात्रा जून के महीने में शुरू करने वाले हैं. इसके पहले पूरा लद्दाख घुमा हुआ है. नॉर्थ ईस्ट भी बाइक से घूम लिया है. नॉर्थ ईस्ट के आगे बॉर्डर क्रॉस करते हुए म्यांमार भी बाइक से गए थे.

सवाल: मॉडल बनने से पहले आपका किस तरह का लुक हुआ करता था?

जवाब: कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान सलून बंद थे. उस दौरान मेरे बाल बढ़ गए थे. शुरुआत से ही मैं दाढ़ी रखता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान दाढ़ी नहीं काटने के कारण वह काफी लंबी हो गई. आज मेरी लंबी दाढ़ी लोगों को पसंद आ रही है.

रायपुर: किसी शायर ने सच ही कहा है, 'खुद की उम्र को देख कर यूं मायूस ना हो, किसी उम्र में कुछ भी किया जा सकता है.' अमूमन यह देखा जाता है कि 60 साल की उम्र होने के बाद लोग अपने काम से रिटायमेंट ले लेते हैं. लेकिन रायपुर के बैरन बाजार निवासी अधीर भगवनानी ने 62 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की है. उनकी पर्सनालिटी और उनके लुक को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते. हाल ही में अधीर ने रेमंड के लिए मॉडलिंग की है. ईटीवी भारत ने उनके मॉडलिंग का सफर जानने के लिए खास बातचीत की.

छत्तीसगढ़ के अधीर भगवनानी ने दी उम्र को मात

सवाल: 60 साल की उम्र गुजर जाने के बाद लोग अपने काम से रिटायरमेंट ले लेते हैं, लेकिन आप मॉडलिंग में आए. ये कैसे संभव हो पाया?

जवाब: मैंने मॉडलिंग के लिए कोई कोशिश नहीं की. जुलाई 2021 में एक दिन पत्नी बाजार गई हुई थी और मैं उन्हें पिकअप करने गया था. पत्नी को आने में देरी हो रही थी. इसलिए कार में बैठकर उनका इंतजार कर रहा था. थोड़ी देर बाद मेरे कार की खिड़की को किसी व्यक्ति ने नॉक किया और मुझसे कहा कि आप मेरे मॉडल बनेंगे. उस शख्स से मैंने कहा कि तुमने मुझमें ऐसा क्या देख लिया, जो मॉडल का ऑफर दे रहे हैं. उस शख्स ने कहा कि आपका चेहरा और आपकी दाढ़ी देखकर. थोड़ी बातें होने के बाद मैंने हामी भर दी. सितंबर 2021 में शूटिंग हुई और अक्टूबर में ऐड शूट किया गया. उसके बाद मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ते गए. क्रिसमस के दौरान अपने दोस्त के घर पार्टी में गया हुआ था. उस पार्टी में सभी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. मेरे दोस्त का बेटा और उनकी बहू दिल्ली में फैशन इंडस्ट्री में हैं. वे भी इस पार्टी में आए हुए थे. मैंने उन्हें अपने पहले शूट और मॉडलिंग के बारे में बताया और इस फील्ड में आगे कदम किस तरह बढ़ाए जा सकते हैं, उनसे सलाह मांगी. दरअसल पार्टी में वह मुझे देखकर मेरे मॉडलिंग को लेकर ही चर्चा कर रहे थे. ऐसे में मुझे दूसरा ऑफर मिला. कुछ महीने बाद मैं शूट के लिए दिल्ली पहुंचा. दिल्ली में मैंने रेमंड के लिए शूटिंग की. दिल्ली में ही एक मैग्जीन के लिए शूटिंग की, जो अप्रैल के महीने में पब्लिश होगी. मॉडलिंग में आना एकदम ऑर्गेनिक तरीके से हुआ. मैं घर में बैठा हुआ था और मुझे काम मिल गया. इस तरह यह पूरा वाकया हुआ है.

सवाल: मॉडलिंग से पहले आप क्या करते थे?

जवाब: मैं विशुद्ध रूप से व्यापारी आदमी हूं. पूरी जिंदगी मैंने व्यापार किया है. इंडस्ट्रीज भी चलाई है, ट्रेडिंग भी की है. लॉजिस्टिक का भी काम रहा है.

सवाल: आप एक नए सफर की ओर जा रहे हैं? मॉडलिंग करके कैसा लग रहा है?

जवाब: इस काम को लेकर एक्साइटमेंट है. कैरियर बनाने जैसी बात अब भी नहीं है. अगर काम मिलता है तो काम करते रहेंगे. अच्छा लगता है, जब सड़क पर निकलता हूं तो अनजान लोग भी दूर से पहचानने लगे हैं. कुछ लोग आकर तस्वीर भी खिंचवाते हैं तो अच्छा लगता है.

सवाल: परिवार का कैसा सहयोग रहा?

जवाब: परिवार या दोस्तों का सपोर्ट ना रहे तो इंसान कुछ भी नहीं कर सकता. परिवार के सपोर्ट के बगैर आदमी कुछ नहीं कर सकता. मेरा बेटा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. वह एक्टर है और वॉइस ओवर आर्टिस्ट है. मेरे मॉडलिंग को लेकर सभी एक्साइटेड थे.

सवाल: मॉडलिंग के अलावा क्या फिल्म की ओर जाने का प्लान कर रहे हैं?

जवाब: अगर ऑफर आएगा तो जरूर फिल्मों में भी काम करेंगे.

सवाल: आपको जिस तरह से लोग पसंद कर रहे हैं, स्टारडम मिल रहा है.. कुछ बदलाव आया है?

जवाब: नहीं ऐसा कुछ बदलाव नहीं आया है. जैसा मैं सुबह घर से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जाया करता था. वह रूटीन आज भी जारी है. दोस्तों के साथ बाहर जाना, बाजार जाना, सब्जी खरीदना, जैसी मेरी रूटीन थी. वैसे ही चल रही है. मेरी जिंदगी में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है.

सवाल: आपने इंडस्ट्रीज में भी काम किया. किस तरह का सफर रहा है?

जवाब: मेरे पिताजी की स्टील इंडस्ट्रीज थी. उस समय हमारे पास कोई चॉइस नहीं होती थी तो मैं अपने पिताजी के बिजनेस में आ गया था. स्टील इंडस्ट्रीज में ही पूरी जिंदगी काम किया.

सवाल: आपको कहां-कहां से काम के ऑफर मिल रहे हैं?

जवाब: बाहर की कंपनियां मॉडलिंग के लिए ऑफर कर रही हैं. उनसे बातचीत भी हो रही है. बातचीत पक्की होगी तो इसकी जानकारी जल्द साझा करूंगा.

सवाल: मॉडलिंग के अलावा आपका और क्या शौक हैं?

जवाब: मॉडलिंग का भी शौक नहीं था. ये बस हो गई. मैं एक बाइक राइडर हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों पर जा कर बाइक राइडिंग करता था. हमारा आने वाले दिनों में प्लान है कि हम कन्याकुमारी से लद्दाख तक मोटरसाइकिल की यात्रा जून के महीने में शुरू करने वाले हैं. इसके पहले पूरा लद्दाख घुमा हुआ है. नॉर्थ ईस्ट भी बाइक से घूम लिया है. नॉर्थ ईस्ट के आगे बॉर्डर क्रॉस करते हुए म्यांमार भी बाइक से गए थे.

सवाल: मॉडल बनने से पहले आपका किस तरह का लुक हुआ करता था?

जवाब: कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान सलून बंद थे. उस दौरान मेरे बाल बढ़ गए थे. शुरुआत से ही मैं दाढ़ी रखता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान दाढ़ी नहीं काटने के कारण वह काफी लंबी हो गई. आज मेरी लंबी दाढ़ी लोगों को पसंद आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.