नई दिल्ली : रेलवे ने टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार की घोषणा की. इसमें खिलाड़ियों के पदक के अनुसार पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है. ये जानकारी बुधवार को रेल मंत्रालय की ओर से दी गई.
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि रेलवे ने मौजूदा नीति के तहत टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है. जो उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक सराहनीय प्रयास है.
इस नगद पुरस्कार में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को दो करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये देने की घोषण की है. अगर एक खिलाड़ी अपनी स्पर्धा में अंतिम आठ में रहता है तो उसे 35 लाख रूपये, जबकि प्रत्येक प्रतिभागी को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएगें.
रेलवे ने कोच के लिए भी इनाम की घोषणा की है. स्वर्ण पदक विजेता कोच के लिए 25 लाख, रजत पदक विजेता कोच के लिए 20 लाख और कांस्य पदक विजेता कोच के लिए 15 लाख देने की घोषणा की गई है. अन्य प्रतिभागियों के कोचों को साढ़े सात-साढ़े सात लाख दिए जाएंगे.
बताते चलें कि ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के करीब 20 प्रतिशत यानी 25 खिलाड़ी रेलवे से हैं. इनके अलावा पांच कोच और एक फिजियोथेरेपिस्ट भी खेलों के इस महाकुंभ में खिलाड़ियों के साथ गए हैं.
(पीटीआई-भाषा)