नई दिल्ली : रेलवे ने एक अप्रैल से 30 नवंबर 2022 के दौरान पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत लाभ अर्जित किया है. यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में दी. रेल मंत्री ने बताया कि इस अवधि के दौरान रेलवे की कुल कमाई 1,53,240.09 करोड़ रुपये हुई जो पिछले साल हुई आय से 35,013.01 करोड़ रुपये अधिक थी. इससे पिछले साल की तुलना में 29.62 प्रतिशत अधिक लाभ हुआ.
यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीपीएम सांसद डॉ.जान ब्रिटास के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दी. केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2022 तक यात्री राजस्व रु. 41,335.16 करोड़ अर्जित करने के साथ 17,851.29 रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज करते हुए 76.02% की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं पिछले वर्ष की तुलना में इसी अवधि के लिए 2022 में समान अवधि में दर्ज किए गए माल राजस्व के लिए 1,03,846.98 करोड़ रुपये की आय होने से 14442.51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
विभिन्न रियायतों के बंद होने और फ्लेक्सी किराए की शुरुआत के कारण प्राप्त आय पर एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, रियायतों को वापस लेने के कारण प्राप्त राजस्व का पता नहीं लगाया जा सकता है. तथापि, मंत्री ने रियायतों के कारण रेलवे द्वारा छोड़े गए कुल राजस्व की जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में 2059 करोड़ रुपये, 2020 में 38 करोड़ रुपये और 2021 में 107 करोड़ रुपये की रियायत दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 (अप्रैल से अक्टूबर 2022) की अवधि के दौरान फ्लेक्सी फेयर के कारण उत्पन्न अतिरिक्त राजस्व के क्षेत्र में बात करें तो यह संख्या रु. 823 करोड़ रुपये, 365 करोड़ रुपये, 574 करोड़ रुपये और 680 करोड़ रुपये रही.
ये भी पढ़ें - देश में 2023 में होगी वंदे मेट्रो ट्रेन और पहली स्वदेशी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत: अश्विनी वैष्णव