नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर IRCTC द्वारा अर्जित सुविधा शुल्क को साझा करने के अपने फैसले को वापस लेने का तय किया है. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management-DIPAM) के सचिव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा कि रेल मंत्रालय IRCTC सुविधा शुल्क पर फैसला वापस ले लेगा.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गुरुवार को कहा था कि रेल मंत्रालय ने उसे अपनी वेबसाइट पर बुकिंग से होने वाले अपने राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा भारतीय रेल के साथ साझा करने के लिए कहा है.
ग्राहकों से वसूले जाने वाले सुविधा शुल्क से IRCTC के लिए एक बड़े राजस्व का सृजन होता है. शुल्क रेल किराए का हिस्सा नहीं है. यह IRCTC द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा के लिए वसूला जाता है.
(पीटीआई-भाषा)