ऋषिकेश : रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित तमाम अधिकारीगण योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन रेल मंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद होगा.
योग नगरी रेलवे स्टेशन पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, ऋषिकेश में नये रेलवे स्टेशन पर पहली बार ट्रेन के आगमन से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से हेमकुंड साहिब के नाम से ट्रेन चलती है. इसी प्रकार चार धाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) के नाम से भी ट्रेनों का संचालन किया जाए, ताकि यहां के तीर्थ स्थानों का प्रचार-प्रसार और अधिक हो सके.
पढ़ें : एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बोले, जिन्ना से ज्यादा खतरनाक हैं दिग्विजय सिंह
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीयूष गोयल का देव भूमि उत्तराखंड आने पर अभिनंदन व्यक्त किया. बता दें, रविवार दिनांक से योग नगरी ऋषिकेश से चार नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.