ETV Bharat / bharat

यात्रियों को सुविधा : कालका-शिमला ट्रैक पर फिर दौड़ेगी रेल मोटर कार - kalka shimla track

विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक का सफर अब और भी ज्यादा रोमांचकारी होने वाला है. यहां रेल मोटर कार की शुरुआत होने वाली है, इसके लिए यात्रियों को 800 रुपये देने होंगे.

रेल मोटर कार
रेल मोटर कार
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:36 PM IST

शिमला : विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक का सफर और भी ज्यादा रोमांचकारी होने वाला है. इस ट्रैक पर यात्रियों को रेल मोटर कार में यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी. 18 मार्च से यह रेल मोटर कार कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी, जिसमें यात्री सफर का आनंद उठा सकेंगे.

रेलवे की ओर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. दो साल से अधिक समय से यह रेल मोटर कार ट्रैक पर नहीं चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों के रुझान को देखते हुए रेलवे की ओर से एक बार फिर से इस रेल मोटर कार को ट्रैक पर चलाने का फैसला लिया है.

कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार

यह रेल मोटर कार 18 मार्च को कालका से सुबह 5.25 मिनट पर शिमला के लिए रवाना होगी और 9.50 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. वहीं शिमला से यह कार 11.40 मिनट पर कालका के लिए रवाना होगी और 4.30 मिनट पर कालका पहुंचेगी.

यात्रियों को 800 रुपये देने होंगे

इस मोटर कार के ट्रैक पर चलने से पर्यटक भी उत्साहित हैं. रेलवे को भी उम्मीद है कि यात्री इस रेल कार में सफर का आनंद उठाएंगे. रेलवे की ओर से रेल मोटर कार के सफर का किराया भी तय कर दिया गया है. रेल कार में सफर के लिए यात्रियों को 800 रुपये देने होंगे.

पढ़ें- एनसीपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व कांग्रेसी नेता पीसी चाको

शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि एक बार फिर से कालका शिमला ट्रैक पर रेल मोटर कार के ऐतिहासिक और रोमांचकारी सफर का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. 18 मार्च से रेल मोटर कार ट्रैक पर चलाई जा रही है. इसके लिए बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रखी गई है. रेलवे को उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक मोटर कार में पर्यटक सफर करने को प्राथमिकता देंगे.

कोच में कुशन की कुर्सियां लगाई गई हैं

बता दें कि रेल मोटर कार कालका शिमला रेलवे स्टेशन के एक ऐतिहासिक धरोहर है. अन्य ट्रेनों के मुकाबले यह रेल मोटर कार बिल्कुल अलग है. यह अपने आप में ही एक कोच की तरह होती हैं और इसमें दूसरे कोच शामिल नहीं किए जाते हैं.

इसी कोच के साथ ही रेल मोटर कार को चलाने वाले ड्राइवर का केबिन बना होता है और ड्राइवर भी इसी कोच में बैठकर रेल मोटर कार को चलाता है. विदेशी पर्यटकों की यह रेल मोटर कार पहली पसंद है. विदेशी पर्यटक इस रेल कार में सफर करने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन अब आम लोग और सैलानी भी इस ऐतिहासिक रेल कार में सफर का आनंद ले सकते हैं और कम किराए में कालका शिमला ट्रैक की खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं.

शिमला : विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक का सफर और भी ज्यादा रोमांचकारी होने वाला है. इस ट्रैक पर यात्रियों को रेल मोटर कार में यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी. 18 मार्च से यह रेल मोटर कार कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी, जिसमें यात्री सफर का आनंद उठा सकेंगे.

रेलवे की ओर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. दो साल से अधिक समय से यह रेल मोटर कार ट्रैक पर नहीं चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों के रुझान को देखते हुए रेलवे की ओर से एक बार फिर से इस रेल मोटर कार को ट्रैक पर चलाने का फैसला लिया है.

कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार

यह रेल मोटर कार 18 मार्च को कालका से सुबह 5.25 मिनट पर शिमला के लिए रवाना होगी और 9.50 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. वहीं शिमला से यह कार 11.40 मिनट पर कालका के लिए रवाना होगी और 4.30 मिनट पर कालका पहुंचेगी.

यात्रियों को 800 रुपये देने होंगे

इस मोटर कार के ट्रैक पर चलने से पर्यटक भी उत्साहित हैं. रेलवे को भी उम्मीद है कि यात्री इस रेल कार में सफर का आनंद उठाएंगे. रेलवे की ओर से रेल मोटर कार के सफर का किराया भी तय कर दिया गया है. रेल कार में सफर के लिए यात्रियों को 800 रुपये देने होंगे.

पढ़ें- एनसीपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व कांग्रेसी नेता पीसी चाको

शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि एक बार फिर से कालका शिमला ट्रैक पर रेल मोटर कार के ऐतिहासिक और रोमांचकारी सफर का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. 18 मार्च से रेल मोटर कार ट्रैक पर चलाई जा रही है. इसके लिए बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रखी गई है. रेलवे को उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक मोटर कार में पर्यटक सफर करने को प्राथमिकता देंगे.

कोच में कुशन की कुर्सियां लगाई गई हैं

बता दें कि रेल मोटर कार कालका शिमला रेलवे स्टेशन के एक ऐतिहासिक धरोहर है. अन्य ट्रेनों के मुकाबले यह रेल मोटर कार बिल्कुल अलग है. यह अपने आप में ही एक कोच की तरह होती हैं और इसमें दूसरे कोच शामिल नहीं किए जाते हैं.

इसी कोच के साथ ही रेल मोटर कार को चलाने वाले ड्राइवर का केबिन बना होता है और ड्राइवर भी इसी कोच में बैठकर रेल मोटर कार को चलाता है. विदेशी पर्यटकों की यह रेल मोटर कार पहली पसंद है. विदेशी पर्यटक इस रेल कार में सफर करने को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन अब आम लोग और सैलानी भी इस ऐतिहासिक रेल कार में सफर का आनंद ले सकते हैं और कम किराए में कालका शिमला ट्रैक की खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.