मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में मानसून जैसे आफत लेकर आया है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से जगह-जगह बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. कई जिले इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अभी भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.
वहीं, राज्य के रायगड जिले में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन और आपदाओं में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 35 घायलों का इलाज चल रहा है. बचाव कार्य जारी है.
पढ़ें - Raigad Landslide : 36 लोगों की मौत, 50-60 लोगों के फंसने की आशंका, रेस्क्यू जारी
रायगड जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है. मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुसार लगभग 50 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.