नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण चरम पर है. यह संक्रमण लाखों की जान ले चुका है. वहीं, विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया.
-
विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।
">विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राहुल ने विदेशों से मिलने वाली मदद का जिक्र किया. उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर केंद्र पर कटाक्ष किया और कहा कि यदि सरकार ने अपना काम किया होता जो यह नौबत नहीं आती…
-
ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
">ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021
दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!
नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विदेशी सहायता पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोंकना निराशाजनक है…यदि मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो यह नौबत ना आती… बता दें कि कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि विदेशी सहायता को लेकर सरकार को पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे जुड़ा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए.
पढ़ें: कोरोना संकट से उबरने तक नहीं होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, सर्वसम्मति से फैसला : सूत्र
इसके अलावा राहुल ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में उनको भी कोरोना हो रहा है जिनके पास इंटरनेट नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश: दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है. यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी! नहीं बचाएंगे 'अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब.