गुंडलूपेट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले साल जान गंवाने वाले कुछ कोरोना संक्रमितों के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, राहुल गांधी से बातचीत के दौरान पीड़ितों के परिजनों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया कि सरकार ने उनकी मौत को तरजीह नहीं दिया. बयान में कहा गया, 'सरकार की आधिकारिक संख्या अभी भी तीन है. न्यू इंडिया में लोगों की संख्या कम हो गई है.'
परिवार के सदस्यों ने कर्नाटक कांग्रेस और उसके नेताओं का भी आभार व्यक्त किया, जो दुखद घटना के तुरंत बाद उनसे जुड़े और कांग्रेस के कोविड फंड से प्रत्येक परिवार को 1 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया. बयान में कहा गया, 'छोटी बच्ची प्रतीक्षा (पीड़ित की बेटी) के शब्दों ने हॉल में सभी की आंखें नम कर दीं. वह अपनी मां द्वारा देखी गई उदासीनता को बता रही थी.
राहुल ने पीड़ित परिवार के परिजनों को नौकरी देने का वादा किया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चामराजनगर सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले कोविड रोगियों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल ने कहा कि कांग्रेस अगले चुनाव के बाद सत्ता में लौटेगी और उनकी मांग पूरी की जाएगी. पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को तमिलनाडु के गुडलुर से चामराजनगर जिले के कर्नाटक में प्रवेश कर गई. अगले 21 दिनों में यह यात्रा कर्नाटक के विभिन्न जिलों से होते हुए 511 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.