ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने मुंशी प्रेमचंद की लाइनों के जरिए कसा तंज - Premchand Birth Anniversary

हिंदी के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें याद किया. साथ ही उन्हीं के शब्दों को जरिए भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 8:41 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बराबर परोक्ष रूप से निशाना साध रहे हैं. वह सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों के काम लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में उन्होंने प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की 142वीं जयंती के अवसर पर उनके लिखे शब्दों के जरिए भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

  • “क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” - मुंशी प्रेमचंद

    गोदान, पूस की रात, पंच परमेश्वर जैसी प्रसिद्ध कहानियां लिखने वाले, हिंदी के महान साहित्यकार, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर राहुल ने ट्वीट किया 'क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?' - मुंशी प्रेमचंद गोदान, पूस की रात, पंच परमेश्वर जैसी प्रसिद्ध कहानियां लिखने वाले हिंदी के महान साहित्यकार, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन.' मुंशी प्रेमचंद के साहित्य में विधवा पुनर्विवाह, दहेज, अस्पृश्यता, श्रम शोषण, वेश्यावृत्ति और सामंती व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ और संसद में हंगामे को लेकर हुई कार्रवाई पर भी उन्होंने निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि महंगाई-बेरोजगारी विषयों पर सवाल करने के कारण 'राजा' ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया. उन्होंने ट्वीट किया था, 'सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में 'राजा' ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया.' राहुल गांधी ने दावा किया था कि 'राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है.'

पढ़ें- सोनिया गांधी से पूछताछ मामले में राहुल गांधी समेत 57 सांसद हिरासत में, सभी छोड़े गए

हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बराबर परोक्ष रूप से निशाना साध रहे हैं. वह सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों के काम लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं. रविवार को इसी क्रम में उन्होंने प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की 142वीं जयंती के अवसर पर उनके लिखे शब्दों के जरिए भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

  • “क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” - मुंशी प्रेमचंद

    गोदान, पूस की रात, पंच परमेश्वर जैसी प्रसिद्ध कहानियां लिखने वाले, हिंदी के महान साहित्यकार, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर राहुल ने ट्वीट किया 'क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?' - मुंशी प्रेमचंद गोदान, पूस की रात, पंच परमेश्वर जैसी प्रसिद्ध कहानियां लिखने वाले हिंदी के महान साहित्यकार, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन.' मुंशी प्रेमचंद के साहित्य में विधवा पुनर्विवाह, दहेज, अस्पृश्यता, श्रम शोषण, वेश्यावृत्ति और सामंती व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ और संसद में हंगामे को लेकर हुई कार्रवाई पर भी उन्होंने निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि महंगाई-बेरोजगारी विषयों पर सवाल करने के कारण 'राजा' ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया. उन्होंने ट्वीट किया था, 'सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में 'राजा' ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया.' राहुल गांधी ने दावा किया था कि 'राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है.'

पढ़ें- सोनिया गांधी से पूछताछ मामले में राहुल गांधी समेत 57 सांसद हिरासत में, सभी छोड़े गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.