ETV Bharat / bharat

राहुल ने निभाया वादा, एटंनी को भिजवाए जूते - rahul gandhi surprise gift

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कन्याकुमारी दौरे पर एक बच्चे से वादा किया था कि वह उसे स्पोर्टस जूते दिलवाएंगे. 12 साल के एंटनी ने राहुल को बताया था कि अगर उसे बेहतर प्रशिक्षण मिले, तो वह इस क्षेत्र में काफी अच्छा कर सकता है. उसकी इसी बात से प्रभावित होकर उन्होंने एंटनी को जूते दिलवाए हैं.

rahul
rahul
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 1:49 PM IST

चेन्नई : कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक मार्च को कन्याकुमारी का दौरा किया था. इस दौरान वह एंटनी फेलिक्स नाम के एक लड़के से मिले थे. दरअसल दौरे के वक्त राहुल अपनी गाड़ी से चाय पीने के लिए उतरे थे, तभी उनकी नजर एक छोटे बच्चे पर पड़ी थी. वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज का पोस्टर लेकर खड़ा था.

राहुल ने जब उस लड़के से बात की, तभी उन्होंने उसे जूते दिलाने का वादा किया था.

बता दें कि उस लड़के का नाम एंटनी फेलिक्स है. वह 12 साल का है. एंटनी एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है. उसने राहुल को बताया था कि उसकी रुचि दौड़ने में है, और अगर उसे बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो वह जीत भी सकता है.

इसी को देखते हुए राहुल ने एंटनी से वादा किया था कि वह उसके लिए एक कोच का इंतजाम कर देंगे और साथ ही स्पोर्टस शू भी भिजवाएंगे. राहुल ने जूते भिजवाने वाला वादा पूरी कर दिया.

पढ़ें : संघ के स्कूलों की पाकिस्तानी मदरसों से तुलना करने पर राहुल पर भड़की विहिप

जूते पाकर एंटनी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

जूते पहुंचने के बाद राहुल ने उस बच्चे से फोन पर बात भी की, और उससे पूछा कि 'क्या उन्हें मिले हुए जूते उनके नाप के हैं ?'

चेन्नई : कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक मार्च को कन्याकुमारी का दौरा किया था. इस दौरान वह एंटनी फेलिक्स नाम के एक लड़के से मिले थे. दरअसल दौरे के वक्त राहुल अपनी गाड़ी से चाय पीने के लिए उतरे थे, तभी उनकी नजर एक छोटे बच्चे पर पड़ी थी. वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज का पोस्टर लेकर खड़ा था.

राहुल ने जब उस लड़के से बात की, तभी उन्होंने उसे जूते दिलाने का वादा किया था.

बता दें कि उस लड़के का नाम एंटनी फेलिक्स है. वह 12 साल का है. एंटनी एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है. उसने राहुल को बताया था कि उसकी रुचि दौड़ने में है, और अगर उसे बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो वह जीत भी सकता है.

इसी को देखते हुए राहुल ने एंटनी से वादा किया था कि वह उसके लिए एक कोच का इंतजाम कर देंगे और साथ ही स्पोर्टस शू भी भिजवाएंगे. राहुल ने जूते भिजवाने वाला वादा पूरी कर दिया.

पढ़ें : संघ के स्कूलों की पाकिस्तानी मदरसों से तुलना करने पर राहुल पर भड़की विहिप

जूते पाकर एंटनी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

जूते पहुंचने के बाद राहुल ने उस बच्चे से फोन पर बात भी की, और उससे पूछा कि 'क्या उन्हें मिले हुए जूते उनके नाप के हैं ?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.