ETV Bharat / bharat

आर्यन के जेल जाने पर राहुल ने शाहरुख खान को लिखा था लेटर - शाहरुख खान को लिखा था लेटर

जिस वक्त आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में ऑर्थर रोड जेल में बंद थे, उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन खान के समर्थन में एक पत्र लिखा था. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शाहरुख खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आर्यन के जेल जाने पर राहुल ने शाहरुख खान को लिखा था लेटर
आर्यन के जेल जाने पर राहुल ने शाहरुख खान को लिखा था लेटर
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 11:10 PM IST

नई दिल्ली : जिस वक्त आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में ऑर्थर रोड जेल में बंद थे, उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन खान के समर्थन में एक पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह पत्र पिछले महीने की 14 तारीख को लिखा था.

सूत्रों के अनुसार राहुल ने अपने पत्र में शाहरुख खान को लिखा था कि पूरा देश आपके और आर्यन के साथ खड़ा है. देश की जनता सब देख रही है और इस मामले में न्याय होगा. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शाहरुख खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के नाम लिखे गए इस खत में कांग्रेस सांसद ने कहा था कि सच्चाई को अधिक समय तक बंधक नहीं बनाया जा सकता है.

वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि अगर इस तरह का कोई लेटर है, तो इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह राहुल गांधी और शाहरुख खान के बीच की व्यक्तिगत बातचीत है.

पढ़ें - राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा

बता दें कि दो अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर छापा मारा था, जहां इस मामले में संदिग्ध के तौर पर आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज और मुनमुन को पकड़ा गया था. इसके बाद सत्र न्यायलय ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

हालांकि मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में 22 दिन बिताने के बाद 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आए. उन्हें 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी.

नई दिल्ली : जिस वक्त आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में ऑर्थर रोड जेल में बंद थे, उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन खान के समर्थन में एक पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह पत्र पिछले महीने की 14 तारीख को लिखा था.

सूत्रों के अनुसार राहुल ने अपने पत्र में शाहरुख खान को लिखा था कि पूरा देश आपके और आर्यन के साथ खड़ा है. देश की जनता सब देख रही है और इस मामले में न्याय होगा. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शाहरुख खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के नाम लिखे गए इस खत में कांग्रेस सांसद ने कहा था कि सच्चाई को अधिक समय तक बंधक नहीं बनाया जा सकता है.

वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि अगर इस तरह का कोई लेटर है, तो इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह राहुल गांधी और शाहरुख खान के बीच की व्यक्तिगत बातचीत है.

पढ़ें - राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा

बता दें कि दो अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर छापा मारा था, जहां इस मामले में संदिग्ध के तौर पर आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज और मुनमुन को पकड़ा गया था. इसके बाद सत्र न्यायलय ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

हालांकि मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में 22 दिन बिताने के बाद 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आए. उन्हें 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.