रायपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय दौरा करेंगे तथा इस दौरान वह राज्य की राजधानी रायपुर में 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' (Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Mazdoor Nyay Scheme) और 'राजीव युवा मितान क्लब योजना' (Rajiv Yuva Mitan Club Scheme) की शुरूआत करेंगे एवं 'सेवाग्राम' और 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' (Chhattisgarh Amar Jawan Jyoti) का भूमिपूजन करेंगे. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी तीन फरवरी को यहां विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' और 'राजीव युवा मितान क्लब योजना' की शुरूआत करेंगे.
उन्होंने बताया कि साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले 'सेवाग्राम' और 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' का भूमिपूजन करेंगे. राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे. पार्टी नताओं के अनुसार वह विमानतल से सीधे विज्ञान महाविद्यालय मैदान पहुंचेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं की शुरुआत करेंगे एवं भूमिपूजन करेंगे.
कांग्रेस नेताओं ने बताया राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल में गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी शाम पांच बजकर 10 मिनट पर विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' (rajiv gandhi rural landless agricultural mazdoor nyay scheme) के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. उनके मुताबिक राहुल गांधी योजना की शुरुआत के अवसर पर इस योजना के तीन लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रुप में दो हजार रुपए की राशि जारी करेंगे तथा इस योजना के बजट में दो सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि गांधी कार्यक्रम के दौरान यहां नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का भूमिपूजन भी करेंगे। उनका कहना था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में 'सेवाग्राम' की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा सांसद गांधी कार्यक्रम में माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर में नई दिल्ली इंडिया गेट की तर्ज पर स्थापित की जाने वाली 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' की आधारशिला रखेंगे. शहीदों के सम्मान में स्थापित की जा रही 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' अनवरत प्रज्जवलित रहेगी.
पढ़ें: चीन, पाकिस्तान को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी की टिप्पणी पर जयशंकर का पलटवार
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करने और उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा रहे हैं जिससे युवा इस क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों से जुड़ सके. इसके तहत राज्य में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 तक युवा शामिल होंगे. उनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच होगी. इन क्लबों को हर तीन वर्ष में 25-25 हजार रुपए के मान से वर्षभर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कार्यक्रम में इस योजना की भी शुरुआत करेंगे.
पीटीआई-भाषा