ETV Bharat / bharat

Summons to Rahul Gandhi: 12 अप्रैल को अदालत के सामने सशरीर पेश होना होगा, पटना MP-MLA कोर्ट का समन - बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

'मोदी सरनेम' का अपमान करने के आरोपों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली है. सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद ऐसे ही एक अन्य मामले में उनको पटना के एमपी एमएलए कोर्ट से समन जारी हुआ है. जिसके तहत 12 अप्रैल को उनको सशरीर अदालत के सामने पेश होना होगा.

Rahul Gandhi Etv Bharat
Rahul Gandhi Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:56 PM IST

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी की ओर से दायर मुकदमे पर पटना एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है. जिसके तहत उनको 12 अप्रैल को हर हाल में अदालत के सामने होना होगा. इस केस में कांग्रेस नेता फिलहाल जमानत पर हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों को कथित तौर पर चोर कहा था.

ये भी पढ़ें: Modi Surname Row: राहुल गांधी की अभी कम नहीं हुई मुश्किलें, इस दिन पटना के MP MLA कोर्ट में है पेशी

राहुल गांधी को कोर्ट से समन जारी: राहुल गांधी को समन जारी होने पर सुशील मोदी ने कहा कि उनकी ओर से दायर मुकदमे पर कोर्ट ने उनको सशरीर पेश होने का आदेश दिया है. पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनको समन किया है कि वह अदालत में उपस्थित होकर सेक्शन 317 सीआरपीसी के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.

'मोदी सरनेम का अपमान पर सजा जरूर मिलेगी': सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के लाखों मोदी सरनेम वालों को गाली दी है. जो पिछड़े समाज के मोदी सरनेम रखने वाले लोग हैं, उनको राहुल ने अपमानित किया है. इस मामले में 6 जुलाई 2019 को राहुल गांधी को पटना के कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था. अभी वह बेल पर हैं. मेरी ओर से चार लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है, अब उनका बयान दर्ज होगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि सूरत कोर्ट की तरह इस कोर्ट से भी कांग्रेस नेता को सजा मिलेगी.

"12 अप्रैल 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मेरे द्वारा दर्ज मानहानि के मुकदमे में पटना के एमपी एमएलए कोर्ट के अंदर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना है. कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. मामला पुख्ता है, मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह सूरत कोर्ट ने सजा दी है, इस मामले में भी कोर्ट संज्ञान लेगा और सजा देने का काम करेगा"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी की ओर से दायर मुकदमे पर पटना एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है. जिसके तहत उनको 12 अप्रैल को हर हाल में अदालत के सामने होना होगा. इस केस में कांग्रेस नेता फिलहाल जमानत पर हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक चुनावी सभा के दौरान मोदी सरनेम वाले लोगों को कथित तौर पर चोर कहा था.

ये भी पढ़ें: Modi Surname Row: राहुल गांधी की अभी कम नहीं हुई मुश्किलें, इस दिन पटना के MP MLA कोर्ट में है पेशी

राहुल गांधी को कोर्ट से समन जारी: राहुल गांधी को समन जारी होने पर सुशील मोदी ने कहा कि उनकी ओर से दायर मुकदमे पर कोर्ट ने उनको सशरीर पेश होने का आदेश दिया है. पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनको समन किया है कि वह अदालत में उपस्थित होकर सेक्शन 317 सीआरपीसी के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.

'मोदी सरनेम का अपमान पर सजा जरूर मिलेगी': सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के लाखों मोदी सरनेम वालों को गाली दी है. जो पिछड़े समाज के मोदी सरनेम रखने वाले लोग हैं, उनको राहुल ने अपमानित किया है. इस मामले में 6 जुलाई 2019 को राहुल गांधी को पटना के कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा था. अभी वह बेल पर हैं. मेरी ओर से चार लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है, अब उनका बयान दर्ज होगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि सूरत कोर्ट की तरह इस कोर्ट से भी कांग्रेस नेता को सजा मिलेगी.

"12 अप्रैल 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मेरे द्वारा दर्ज मानहानि के मुकदमे में पटना के एमपी एमएलए कोर्ट के अंदर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना है. कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. मामला पुख्ता है, मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह सूरत कोर्ट ने सजा दी है, इस मामले में भी कोर्ट संज्ञान लेगा और सजा देने का काम करेगा"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.