बेलगावी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेलगावी में 'युवाक्रांति समावेश' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को चुनावी राज्य कर्नाटक जाएंगे. पार्टी ने यह जानकारी दी. कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अपने पूर्व तय कार्यक्रम के तहत आज सुबह करीब 11 बजे बेलगावी हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. वह यहां तय कार्यक्रमों के अनुसार बैठकों और जनसभाओं में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. उनका कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है. बेलगावी में 'युवक्रांति समावेश' में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वायनाड के सांसद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.
इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार बेलगावी में युवक्रांति समावेश नामक कार्यक्रम में भाग लेंगे. राहुल गांधी का इसके बाद मंगलवार को कुनिगल जाने कार्यक्रम है. यहां वह 'प्रजा ध्वनि' कार्यक्रम में शामिल होंगे. पार्टी ने यहां 3 चुनावी 'गारंटियों' की घोषणा की है. सभी घरों (गृह ज्योति) को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता और प्रत्येक बीपीएल परिवार के सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त (अन्ना भाग्य) प्रदान किया जाएगा.
कर्नाटक में मई महीने में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इसका कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होने वाला है. यहां विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. इससे पहले यहां 2018 में विधानसभा चुनाव हुआ था. कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की ओर से जोरदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार कर्नाटक की आबादी करीब 6 करोड़ 10 लाख है. चुनाव अधिकारी राज्य में निष्पक्ष चुनाव को लेकर कई बार दौरा कर चुके हैं.