अकोला : राहुल गांधी ने नौकरियों और किसानों को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि मुझे दो बड़ी समस्याएं दिखाई देती हैं- युवाओं को नौकरी मिलने का भरोसा नहीं है और किसानों को कहीं से समर्थन नहीं मिल रहा है. लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भुगतान कर रहे हैं क्योंकि सरकारी स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बंद हो रहे हैं, तो पैसा कहां जा रहा है?
-
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media in Akola district, Maharashtra. #BharatJodoYatra https://t.co/BSgTiimsMK
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media in Akola district, Maharashtra. #BharatJodoYatra https://t.co/BSgTiimsMK
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media in Akola district, Maharashtra. #BharatJodoYatra https://t.co/BSgTiimsMK
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होने से जुड़ा सवाल 'भारत जोड़ो यात्रा' से ध्यान भटकाने का प्रयास है. उन्होंने यह दावा भी किया कि संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है, डर और नफरत का माहौल फैलाया गया है, ऐसे में इस यात्रा के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में पिछले आठ साल से डर का माहौल है.
नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. शायद भाजपा के नेता किसानों और युवाओं से बात नहीं करते. अगर वो बात करते तो पता चलता कि युवाओं और किसानों को आगे रास्ता नजर नहीं आ रहा है. इस माहौल के खिलाफ खड़े होने के लिए हमने यह यात्रा शुरू की है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर लोगों को लगता कि इस यात्रा की जरूरत नहीं है तो वो लाखों की संख्या में बाहर नहीं निकलते. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आमतौर पर लोकतंत्र में एक राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल से लड़ता है.
संस्थाएं इस लड़ाई के मैदान में निष्पक्षता कायम रखती हैं. आज ऐसा नहीं है. आज एक तरफ देश की सभी संस्थाएं खड़ी हैं. भाजपा का मीडिया, संस्थाओं पर नियंत्रण है. न्यायपालिका पर दबाव डाला जाता है. उनका कहना था कि हमने यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि विपक्ष के सामने कोई रास्ता नहीं बचा है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे तो राहुल गांधी ने कहा कि यह ध्यान भटकाने का बहुत अच्छा तरीका है.
पढ़ें: महाराष्ट्र: अकोला से फिर शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', राहुल ने की स्थानीय लोगों से बातचीत
इस सवाल के बारे में सोचा नहीं हैं. हमने यात्रा शुरू की है, हम कश्मीर तक जाएंगे और तिरंगा लहराएंगे. यात्रा के प्रभाव के असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिषी नहीं हूं, हालांकि इसका सकारात्मक असर होगा. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति कमजोर नहीं है. सबसे अच्छी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में मिली है. यहां पर कांग्रेस का डीएनए है. इस यात्रा का सकारात्मक असर होगा.
भाजपा के एक नेता के बयान में बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि यात्रा से देश को नुकसान हो रहा है तो 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोक दे. उन्होंने कहा कि विदर्भ के किसानों को सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है. गुजरात में चुनाव प्रचार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहेंगे तो वह जरूर जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह महाराष्ट्र के अकोला जिले से पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर शुरू की.
-
#BharatJodoYatra में शामिल हुई अभिनेत्री रिया सेन।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब सड़कें इंक़लाब की गवाह बन रही है। pic.twitter.com/U1PJ3ouRh4
">#BharatJodoYatra में शामिल हुई अभिनेत्री रिया सेन।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022
अब सड़कें इंक़लाब की गवाह बन रही है। pic.twitter.com/U1PJ3ouRh4#BharatJodoYatra में शामिल हुई अभिनेत्री रिया सेन।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022
अब सड़कें इंक़लाब की गवाह बन रही है। pic.twitter.com/U1PJ3ouRh4
'भारत यात्री' रात में विश्राम करने के लिए एक फैक्टरी में रुके थे. राहुल ने यात्रा के दौरान सड़क पर एकत्रित हुए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. दोपहर को उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' बृहस्पतिवार को 71वें दिन में प्रवेश कर गई. वहीं, महाराष्ट्र में यह यात्रा का 11वां दिन है.
महाराष्ट्र के पोतुर शहर से सुबह छह बजे यात्रा फिर शुरू हुई यह यात्रा शाम को बालापुर के लिए रवाना होगी और शुक्रवार सुबह बुलढाणा जिले के शेगांव पहुंचेगी. राहुल ने बुधवार को केंद्र सरकार व सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि उनकी नीतियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है और किसानों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा था कि बड़े औद्योगिक घराने नहीं, बल्कि छोटे व मध्यम उद्यम बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करते हैं, लेकिन वे केंद्र की 2016 की नोटबंदी की कवायद और 2017 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से तबाह हो गए.
(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)