ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी 20 मिनट तक सूरत कोर्ट रूम में रुके, कहा- उन्हें वीडियोग्राफी की जानकारी नहीं - मानहानि मामले में काेर्ट पहुंचे राहुल

मोदी समाज विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर दायर मानहानि के मुकदमे में अपना बयान दर्ज कराने कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार काे सूरत पहुंचे.

मानहानि
मानहानि
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:36 PM IST

सूरत : राज्य मंत्री पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मोदी समुदाय के बारे में विवादित टिप्पणी करने को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. राहुल गांधी इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए आज सूरत पहुंचे हैं.

सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

हालांकि राहुल गांधी के आने से एक दिन पहले कांग्रेस नेता और प्रभारी भी सूरत पहुंच गए. राज्य मंत्री पूर्णेश मोदी ने आराेप लगाया कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान माेदी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर विवादित टिप्पणी

विधायक और मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. गुजरात कांग्रेस नेताओं ने सूरत हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी ने एक बयान में कहा कि उन्हें नहीं पता कि भाषण के दौरान कोई वीडियोग्राफर मौजूद था या नहीं.

एयरपोर्ट से राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे, जहां कोर्ट रूम में गवाह के बयान पर राहुल गांधी का अतिरिक्त बयान लिया गया. वह करीब 20 मिनट तक मुख्य अदालत के अंदर रहे. उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें पता नहीं था कि भाषण के दौरान कोई वीडियोग्राफर मौजूद था या नहीं.

मोदी समाज पर टिप्पणी की थी राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी समाज पर टिप्पणी की थी. तब नीरव मोदी और ललित मोदी की खबरें चर्चा में थीं. उन्होंने कर्नाटक में एक रैली में कहा था कि ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी सबके सरनेम कॉमन हैं. सब चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है.

दो गवाहों के बयान के बाद राहुल गांधी अपने आगे के बयान के लिए सूरत कोर्ट पहुंचे थे. राहुल गांधी दोपहर करीब 3.15 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचे. सूरत एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया गया. कांग्रेस नेता और प्रभारी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा सूरत में भी पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस मामले में अभियोजक पूर्णेश मोदी ने एक और याचिका दायर की है. आगे की सुनवाई शनिवार को होगी, हालांकि राहुल गांधी सुनवाई में मौजूद नहीं होंगे.

हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी

पूर्णेश मोदी के वकील वी बी राठौर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव आयोग के एक अधिकारी और कोलार के एक वीडियोग्राफर ने सूरत की मुख्य अदालत में बयान दाखिल किया. कोर्ट ने इस बयान के साथ आदेश जारी नहीं किया तो उन्होंने हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी कर ली है.

30 अक्टूबर को सूरत से कोर्ट की सुनवाई

राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला ने कहा कि शिल्पप्पा और कोलार से चुनाव आयोग के एक अधिकारी अरुण का बयान मामले में 25 अक्टूबर को लिया गया था. याचिका पर 30 अक्टूबर को सूरत की एक अदालत में सुनवाई होगी.

पढ़ें : त्रिपुरा में मुसलमानों से क्रूरता हो रही है, सरकार कब तक करेगी अंधी-बहरी होने का नाटक: राहुल

सूरत : राज्य मंत्री पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मोदी समुदाय के बारे में विवादित टिप्पणी करने को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया है. राहुल गांधी इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए आज सूरत पहुंचे हैं.

सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

हालांकि राहुल गांधी के आने से एक दिन पहले कांग्रेस नेता और प्रभारी भी सूरत पहुंच गए. राज्य मंत्री पूर्णेश मोदी ने आराेप लगाया कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान माेदी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर विवादित टिप्पणी

विधायक और मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. गुजरात कांग्रेस नेताओं ने सूरत हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी ने एक बयान में कहा कि उन्हें नहीं पता कि भाषण के दौरान कोई वीडियोग्राफर मौजूद था या नहीं.

एयरपोर्ट से राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे, जहां कोर्ट रूम में गवाह के बयान पर राहुल गांधी का अतिरिक्त बयान लिया गया. वह करीब 20 मिनट तक मुख्य अदालत के अंदर रहे. उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें पता नहीं था कि भाषण के दौरान कोई वीडियोग्राफर मौजूद था या नहीं.

मोदी समाज पर टिप्पणी की थी राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी समाज पर टिप्पणी की थी. तब नीरव मोदी और ललित मोदी की खबरें चर्चा में थीं. उन्होंने कर्नाटक में एक रैली में कहा था कि ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी सबके सरनेम कॉमन हैं. सब चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है.

दो गवाहों के बयान के बाद राहुल गांधी अपने आगे के बयान के लिए सूरत कोर्ट पहुंचे थे. राहुल गांधी दोपहर करीब 3.15 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचे. सूरत एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया गया. कांग्रेस नेता और प्रभारी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा सूरत में भी पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस मामले में अभियोजक पूर्णेश मोदी ने एक और याचिका दायर की है. आगे की सुनवाई शनिवार को होगी, हालांकि राहुल गांधी सुनवाई में मौजूद नहीं होंगे.

हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी

पूर्णेश मोदी के वकील वी बी राठौर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव आयोग के एक अधिकारी और कोलार के एक वीडियोग्राफर ने सूरत की मुख्य अदालत में बयान दाखिल किया. कोर्ट ने इस बयान के साथ आदेश जारी नहीं किया तो उन्होंने हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी कर ली है.

30 अक्टूबर को सूरत से कोर्ट की सुनवाई

राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला ने कहा कि शिल्पप्पा और कोलार से चुनाव आयोग के एक अधिकारी अरुण का बयान मामले में 25 अक्टूबर को लिया गया था. याचिका पर 30 अक्टूबर को सूरत की एक अदालत में सुनवाई होगी.

पढ़ें : त्रिपुरा में मुसलमानों से क्रूरता हो रही है, सरकार कब तक करेगी अंधी-बहरी होने का नाटक: राहुल

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.