नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (former president of congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने में केंद्र द्वारा असमर्थता जताए जाने को लेकर सोमवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार की क्रूरता है.
उन्होंने ट्वीट किया कि जीवन की कीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवजा सिर्फ एक छोटी-सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं. कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने आरोप लगाया कि कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की यह क्रूरता.
-
जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आँकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता! pic.twitter.com/ApSi5S7KAc
">जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2021
कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आँकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता! pic.twitter.com/ApSi5S7KAcजीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2021
कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आँकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता! pic.twitter.com/ApSi5S7KAc
पढ़ें : मोदी सरकार टैक्स वसूली में पीएचडी : राहुल गांधी
गौरतलब है कि केंद्र ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में कहा है कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह वित्तीय बोझ उठाना मुमकिन नहीं है और केंद्र तथा राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
(पीटीआई-भाषा)