शिमला: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद थकान मिटाने राहुल गांधी शिमला पहुंचे हैं. ये दौरा उनका निजी दौरा है. राहुल गांधी शिमला के मशोबरा स्थित छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पर ठहरेंगे. अभी कुछ दिन राहुल गांधी यहीं रहेंगे. राहुल गांधी आज सुबह चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से शिमला पहुंचे. राहुल गांधी ने दिल्ली से शिमला के लिए चंडीगढ़ तक का सफर ट्रक में किया. राहुल गांधी का ट्रक में सफर करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें राहुल गांधी ट्रक में ड्राइवर के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी भी शिमला पहुंची थी: बता दें कि राहुल गांधी से पहले सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी शिमला की शांत वादियों में छुट्टियां मनाने आई थी. कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने यहीं से पूरी नजर रखी. कांग्रेस के जीतने पर प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन गईं थीं और कार्यकर्ताओं के साथ इस जीत का जश्न मनाया और रिज और माल रोड भी घूमी. इसके बाद प्रियंका गांधी व सोनिया गांधी दिल्ली लौट गई और अब उनके लौटने के बाद राहुल गांधी शिमला छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं.
28 मई को आभार रैली में हो सकते हैं शामिल: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते पांच महीने पहले कांग्रेस की सरकार बनी है. विधानसभा चुनाव में ओपीएस बड़ा मुद्दा था. कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनने के बाद अब OPS बहाल कर दी है. इसी के चलते अब प्रदेश के कर्मचारियों ने धर्मशाला में आभार रैली रखी है, जिसमें सीएम सुक्खू शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस रैली में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. कर्मचारियों की तरफ से प्रियंका गांधी को न्योता दिया गया है, लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर राहुल और प्रियंका के रैली में शामिल होने की सूचना नहीं है.
Read Also- भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की ट्रक यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो