नई दिल्ली : एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1.39 करोड़ रुपये मूल्य के अनाज की चोरी (Cereal theft) हुई है. यह चोरी सरकारी भंडार से हुई है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 406 करोड़ रुपये मूल्य का कुल अनाज बर्बाद (Grain Lost) हुआ है. इस रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस रिपोर्ट का अंश शेयर किया है.
राहुल गांधी ने भारत सरकार की बर्बादी का जिक्र किया और अपनी टिप्प्णी के साथ हैशटैग- #GOIwastes भी लिखा. राहुल गांधी ने इसी के साथ यह भी लिखा कि खाने की बर्बादी करना किसी गरीब से चुराने के समान है. (Wasting food is equivalent to stealing from the poor.)
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट का जिक्र किया है, स्थायी संसदीय समिति की यह रिपोर्ट गत 9 अगस्त को लोक सभा में पेश की गई थी. इस समिति में कुल 30 सदस्य हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय इस समिति के अध्यक्ष हैं.
फूड, कंज्यूमर अफेयर्स और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के मामलों की यह संसदीय समिति ने 13वीं रिपोर्ट पेश की. इसमें फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण को लेकर जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के अंश में दिखाया गया है कि साल 2017 से 2021 के बीच करोड़ों रुपये मूल्य के गेंहू और चावल की चोरी हो गई.
इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017-18 से साल 2020-21 के बीच करोड़ों रुपये का अनाज भंडारण के समय बर्बाद हुआ, जबकि परिवहन के दौरान भी करोड़ों रुपये के खाद्यान्न नष्ट हुए. वित्त वर्ष 2020-21 के आंकड़े अक्टूबर, 2020 तक ही उपबल्ध हुए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में 265 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के उत्तम श्रेणी के गेंहू और चावल परिवहन के दौरान नष्ट हुए.
यह भी पढ़ें- लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 16 दिनों में सिर्फ 21 घंटे हुआ काम