चित्रदुर्ग: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हरथिकोट गांव से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक 867 किमी की दूरी तय कर चुकी है. यह कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगा और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा. यात्रा का आज 34वां दिन है.
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को तुमकुर जिले के पोचकट्टे से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की थी. इस यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. वहीं, कुछ दिन पहले कांगेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. वहीं, विपक्षी दल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लगातार हमलावर हो रहे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी हमला बोला है.