ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने टीकाकरण को लेकर फिर उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने एक बार फिर कोविड टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं जिसपर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. आखिर राहुल गांधी ने क्या कहा और बीजेपी ने क्या पलटवार किया. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: टीकाकरण अभियान पूरा करने की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करके केंद्र सरकार को बिना रीढ़ का बता दिया. राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट किया और सरकार पर कटाक्ष किया.

उनकी यह टिप्पणी सरकार के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए फिलहाल कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई जा सकती. सरकार ने कहा कि उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

संसद में सरकार ने क्या कहा था ?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और लोकसभा सांसद माला रॉय के सवाल के जवाब में कहा कि, "कोविड -19 टीकाकरण एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है, जिसे समवर्ती वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है"

उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी की गतिशील और विकसित प्रकृति को देखते हुए, "टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए वर्तमान में कोई निश्चित समय-सीमा का संकेत नहीं दिया जा सकता है" पवार ने कहा, "हालांकि, उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 साल और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा"

अमित मालवीय का ट्वीट
अमित मालवीय का ट्वीट

बीजेपी ने दिया राहुल को जवाब

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने दिया. अमित मालवीय ने संसद में सरकार की तरफ से टीकाकरण के दिए गए जवाब की कॉपी ट्वीट की और लिखा कि राहुल, क्या आप पढ़ सकते हैं ? दरअसल अमित मालवीय ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के जवाब की उन लाइनों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 साल और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली: टीकाकरण अभियान पूरा करने की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करके केंद्र सरकार को बिना रीढ़ का बता दिया. राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट किया और सरकार पर कटाक्ष किया.

उनकी यह टिप्पणी सरकार के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए फिलहाल कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई जा सकती. सरकार ने कहा कि उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

संसद में सरकार ने क्या कहा था ?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और लोकसभा सांसद माला रॉय के सवाल के जवाब में कहा कि, "कोविड -19 टीकाकरण एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है, जिसे समवर्ती वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है"

उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी की गतिशील और विकसित प्रकृति को देखते हुए, "टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए वर्तमान में कोई निश्चित समय-सीमा का संकेत नहीं दिया जा सकता है" पवार ने कहा, "हालांकि, उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 साल और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा"

अमित मालवीय का ट्वीट
अमित मालवीय का ट्वीट

बीजेपी ने दिया राहुल को जवाब

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने दिया. अमित मालवीय ने संसद में सरकार की तरफ से टीकाकरण के दिए गए जवाब की कॉपी ट्वीट की और लिखा कि राहुल, क्या आप पढ़ सकते हैं ? दरअसल अमित मालवीय ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के जवाब की उन लाइनों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उम्मीद है कि दिसंबर 2021 तक 18 साल और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.