नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित बट्टे खाते में बढ़ रहे कर्ज की राशि का दावा करने वाली खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार अपने मित्रों को बचाने में लगी है. उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी सरकार का नया कीर्तिमान! आम जनता पर वार, मित्रों को बचाने में लगी मोदी सरकार. डूबे हुए कर्ज को बट्टा खाता कहा जाता है.
पढ़ें-कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया है, उसमें सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी के आधार पर दावा किया गया है कि संप्रग सरकार के 10 वर्षों के दौरान 2.20 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाला गया था तो राजग सरकार के पांच साल की अवधि में करीब आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाला गया. राहुल गांधी के आरोप पर भाजपा या सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.